जलालगढ़ : जलालगढ़ के एकम्बा के वार्ड आठ मंडल टोल के करीब 55 वर्षीय सिरेन मंडल ने उसी टोल के 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना घर से महज सवा सौ मीटर दूर हुई. पीड़िता की मां ने सोमवार को बताया कि रविवार को अपनी दो बच्ची को घर में छोड़कर पिताजी के श्राद्धकर्म के लिए श्रीनगर प्रखंड के ओरेलाबाड़ी गया था. रविवार शाम को खबर मिली कि गांव के ही सिरेन मंडल (55 वर्ष ) ने मेरी छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता कक्षा तीन की छात्रा है.
पीड़िता ने बताया कि रविवार दिन के एक बजे शौच के लिए नहर पर गयी थी. वहीं सिरेन चाचा ने मुंह में गमछा डालकर नहर के किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया. इस दौरान वहां बकरी चरा रहीं तीन लड़कियां यह देख भाग गयीं. काफी देर तक नहीं लौटने पर मेरी बड़ी बहन खोजते हुए वहां पहुंची. बहन को देख वह आदमी भाग गया. इसके बाद घटना की जानकारी घरवालों को दी. पुलिस को खबर मिलते ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी गयी. बताया जाता है कि सिरेन मंडल जलालगढ़ के खाता बाजार में मटन बेचता है.
पूर्व मुखिया सह समाजसेवी श्यामानंद साह, डब्बू उर्फ संजीव सिंह, विनय झा, बंटी सिंह आदि ने आरोपित पर पोक्सो के तहत कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है. थानाध्यक्ष मो गुलाम शहवाज आलम ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. थाना में मामला दर्ज करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.