चौथी सोमवारी. पूजा -अर्चना के लिए शिवालयों में लगी रही कतार, हर ओर गूंजे जयकारे
Advertisement
‘मोर भंगिया के मनाय द हो भैरोनाथ…’
चौथी सोमवारी. पूजा -अर्चना के लिए शिवालयों में लगी रही कतार, हर ओर गूंजे जयकारे पूर्णिया : सावन की चौथी सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही. शहर में सर्वाधिक भीड़ पंचमुखी मंदिर, पॉलटेक्निक मंदिर, मैथिल टोला के उगना महादेव मंदिर, लाइन बाजार शिव मंदिर समेत छोटे-बड़े […]
पूर्णिया : सावन की चौथी सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही. शहर में सर्वाधिक भीड़ पंचमुखी मंदिर, पॉलटेक्निक मंदिर, मैथिल टोला के उगना महादेव मंदिर, लाइन बाजार शिव मंदिर समेत छोटे-बड़े सभी मंदिरों पर काफी भीड़ लगी रही. चौथी सोमवारी को लेकर मंदिर के बाहर बेलपत्र और फूल बेचने वालों की भी चांदी रही. अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी. चौथी सोमवारी को लेकर विभिन्न थानों की पुलिस भी मंदिरों के आसपास गश्त लगाती देखी गयी. मंदिरों पर देर संध्या तक जमघट लगी रही. पूरा शहर भक्तिमय माहौल में दिख रहा था.
रूपौली प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवाला मंदिर में चौथी सोमवारी को सुबह से ही शिव भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. लोग हाथ में जल लिए अपने पूजा का इंतजार करते रहे. हर-हर महादेव के नारे से शिवाला गूंज उठा. सभी शिवालों में शिव भक्ति गीत सुनने को मिले. भक्तों में उल्लास देखा गया. सबसे अधिक टीकापट्टी शिवाला, रुपौली सापहा आझोकोपा, बहदुरा और मोहनपुर सहित सभी छोटे-बड़े शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने जल, बेलपत्र चढ़ा कर पूजा-अर्चना की.
डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार,
प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में चौथी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. सोमवारी को व्रतियों ने उपवास रख कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. सर्व मनोकामनाओं को ध्यान में रख कर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. वहीं डगरूआ के विभिन्न गांवों से देवघर जाने वाले कांवरियों की कतार भी देखी जा रही है. प्रखंड के महथौर, कन्हरिया, महलवाड़ी, लसनपुर, डगरूआ, कोचैली, तेघरा आदि गांव में स्थापित शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र चढ़ा कर भोले शंकर की पूजा-अर्चना की गयी.
जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार , पवित्र सावन महीने के चौथे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए क्षेत्र के सुदूर गांव के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए जलालगढ़ बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी शिवालय सहित अन्य शिवालय पहुंचे. सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगने लगी थी. जैसे ही मंदिर के मुख्य पट खुला तो जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु लंबी कतार लग गयी. ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रद्धालु पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी, मनिहारी गंगा घाट से जल लेकर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.
जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के ्राचीन एकम्बा शिवालय, पुराना थाना स्थित शिवालय, सरसौनी के शिवालय, सिमा मां काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, हांसी शिवालय, सौंठा, चक, रामदैली, बथना शिवालय आदि मंदिरों में हज़ारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया. जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं के भीड़ से ठाकुरबाड़ी शिवालय सहित अन्य मंदिरों के आगे मेला जैसा नजारा देखा गया. खासकर ठाकुरबाड़ी के सामने लगी फलों एवं पूजन सामग्रियों की दुकान से जाम की समस्या दिनभर बनी रही. मौके पर बड़े, बच्चे, महिला-पुरुष बोलबम के नारे के साथ मंदिर परिसर में जलाभिषेक किया. चौथे सोमवारी के मौके पर शिव भक्ति गीत से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं कई श्रद्धालुओं ने पवन महीने के सोमवार को उपवास रखा.
श्रीनगर. सावन माह की चौथी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ जुट गयी. महिला और पुरुषों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं में सुनीता, सुनील, पवन, सुभषि, नंद किशोर, बबीता आदि ने बताया कि भोले बाबा को दर्शन करने में उनके मनोकामना पूरी होती है. सधुवैली, खुट्टी हसैली, बनैली, गढ़िया, जगैली, दिरा, बथनाहा, कदगावां, डंगराहा, झुन्नी, सिंघिया, श्रीनगर, चनका आदि गांव के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी श्रद्धालुओं में उत्साह था.
अमौर प्रतिनिधि अनुसार , सावन के चौथे सोमवार को विभिन्न पंचायतों के मंदिर को सजाया गया है. भक्तों द्वारा शिवलिंग में जल भक्ति पूर्वक अर्पित किया गया. शिव दुर्गा मंदिर में शिव का जलाभिषेक की तैयारी की गयी है. वहीं नितेंद्र पंचायत के शिवेश्वर नाथ मंदिर, विष्णुपुर मंदिर आमगाछी पंचायत के शिवेश्वर मंदिर में एवं रौती बसहा सहित अन्य मंदिरों को सजाया गया है. अमौर से भक्तों की टोली बेलगच्छी पहुंच कर परमान नदी में जल भर शिव मंदिर में जल अर्पित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement