पूर्णिया : शहर के दो अलग-अलग जगहों से उचक्कों ने 1.21 लाख रुपये उड़ा लिये. पहली घटना केहाट थाना क्षेत्र के राजेंद्र बाल उद्यान के पास मंगलवार को दिन के एक बजे की बतायी जा रही है. दूसरी घटना पंचमुखी मंदिर के निकट उसी समय घटी है. रुपये उड़ाने की घटना के बाद पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक पॉकेटमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दोनों घटनाओं को अंजाम देनेवाले अन्य उचक्के फरार होने में सफल रहे. बाल उद्यान के पास पॉकेटमारी की घटना श्रीनगर ओपी के दोनैली निवासी मो यूनूस व पंचमुखी मंदिर के निकट बीकोठी थाना क्षेत्र के दिवरा बाजार के रमेश कुमार के साथ हुई. पेशे से दोनों किसान हैं. पॉकेटमारी की घटना
Advertisement
पूर्णिया में उचक्कों ने उड़ाये 1.21 लाख रुपये
पूर्णिया : शहर के दो अलग-अलग जगहों से उचक्कों ने 1.21 लाख रुपये उड़ा लिये. पहली घटना केहाट थाना क्षेत्र के राजेंद्र बाल उद्यान के पास मंगलवार को दिन के एक बजे की बतायी जा रही है. दूसरी घटना पंचमुखी मंदिर के निकट उसी समय घटी है. रुपये उड़ाने की घटना के बाद पीड़ित के […]
पूर्णिया में उचक्कों…
दोनों के साथ ऑटो में बैठने के बाद हुई.
पीड़ित किसान मो यूनूस ने बताया कि वह मक्का बेच कर जमा 1.10 लाख रुपये भट्ठा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने गया था. बैंक कर्मी ने खाता में आधार लिंक नहीं होने के कारण रुपये जमा करने से मना कर आधार कार्ड लिंक करवाने को कहा. इसके बाद वे बैंक से बाहर आकर पैदल जेल चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान पहुंचे. गिरजा चौक की ओर जानेवाले एक ऑटो पर जैसे ही बैठा कि उनके दोनों तरफ दो युवक आकर बैठ गया. कुछ ही दूरी बढ़ने के बाद उक्त दोनों युवकों ने ऑटो चालक को वापस मुड़ने को कहा. ऑटो ज्यों ही
आरएनसाह चौक की ओर बढ़ा, उनके आपत्ति पर ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया और वे वहीं उतर गये. ऑटो के आगे बढ़ते ही उन्होंने अपने कुर्ते के सामने वाले पॉकेट में रखा 1.10 लाख रुपये गायब पाया. जब तक वे शोर मचाते, तब तक ऑटो चालक दोनों युवक को लेकर फरार हो गया.
वहीं दिवरा बाजार के किसान रमेश कुमार ने बताया कि लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान गिरजा चौक से ऑटो पर बैठ कर लाइन बाजार जाने लगा. ऑटो के बढ़ते ही दो युवक उनके सीट के अगल-बगल बैठ गये. पंचमुखी मोड़ के निकट उक्त दोनों युवक अचानक ऑटो से उतर कर चालक को भाड़ा देते हुए चलते बना. चालक द्वारा उन्हें यह बताया गया कि वे अपने रुपये की जांच कर लें, ऐसे लोग अक्सर बगल में बैठ कर पॉकेटमारी कर लेते हैं. चालक की बात सुनते ही वे अपने शर्ट के पॉकेट में रखा 11 हजार रुपये की जांच किया तो रुपये गायब थे.
उन्होंने ऑटो से उतर कर शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने पॉकेटमारी कर भाग रहे दो युवक में से एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार पॉकेटमार लाइन बाजार का मो नन्हें बताया जा रहा है. दोनों पीड़ितों द्वारा घटना का आवेदन थाना में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन आरंभ कर दिया है.
पांच पॉकेटमारों का है गिरोह
गिरफ्तार पॉकेटमार मो नन्हें लाइन बाजार के लूट मुहल्ले का रहने वाला है. यातायात प्रभारी रवीश रंजन ने बताया कि नन्हें सहित पांच लोगों का गिरोह है, जो शहर में लोगों के रुपये उड़ाने में सक्रिय रहता है. इनमें कोई ऑटो चालक, कोई पैसेंजर बन कर तो कोई बैंकों की रेकी करता रहता है. जैसे ही मोटी रकम वाले लोग बैंक से रुपये लेकर निकलते हैं, वे गिरोह के सदस्य उनका पीछा करना शुरू करते हैं. इसके बाद मौका मिलते ही रुपये उड़ा कर फरार हो जाते हैं. श्री रंजन ने बताया कि पंचमुखी मंदिर के निकट 11 हजार की पॉकेटमारी में नन्हें की संलिप्तता पायी गयी है.
भागलपुर, बुधवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement