21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलकर के वर्चस्व में अधेड़ की हत्या कर शव फेंका, दो गिरफ्तार

बनमनखी : बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम निवासी रामेश्वर ऋषि (55) की लाश शनिवार को सरसी थाना क्षेत्र स्थित बरेना धार से बरामद हुई. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. रामेश्वर ऋषि आठ जुलाई से ही गांव से लापता थे. काफी खोजबीन के बावजूद परिजन को जब रामेश्वर के बारे […]

बनमनखी : बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम निवासी रामेश्वर ऋषि (55) की लाश शनिवार को सरसी थाना क्षेत्र स्थित बरेना धार से बरामद हुई. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. रामेश्वर ऋषि आठ जुलाई से ही गांव से लापता थे. काफी खोजबीन के बावजूद परिजन को जब रामेश्वर के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो 12 जुलाई को स्थानीय थाना में तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया. अंतत: चार दिन बाद रामेश्वर की सड़ी गली लाश बरेना धार से बरामद हुई. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

आठ जुलाई से लापता था रामेश्वर ऋषि
जलकर पर अघोषित कब्जा
रामेश्वर ऋषि दबंग प्रवृत्ति का था. उस इलाके के मछुआरे के बीच उसकी मनमानी चलती थी. रामेश्वर ने कई जलकर पर अघोषित कब्जा कर रखा था. ऐसे जलकरों में मारी गयी मछली में से आधा हिस्सा रामेश्वर का हुआ करता था. इनकार करने पर वह मारपीट से भी बाज नहीं आता था. किसी वजह से उनकी कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी. अंतत: रामेश्वर को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से पहले अपहृत किया गया और फिर हत्या कर नदी में फेंक दिया गया. इस मामले में बनमनखी थाना क्षेत्र के नगराही से गुलाय सहनी और सरसी थाना क्षेत्र से फुलकंवर ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया.िरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे रामेश्वर की दबंगई से परेशान थे.
विशेष टीम का किया गया गठन
रामेश्वर के अपहरण को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. सरसी थाना में प्रेस वार्ता को आयोजित कर एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अपहरण के बाद हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के अंदर दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में मछली मारने को लेकर विवाद चल रहा था. मछली मारने व पैसे के लेन-देन के कारण ही रामेश्वर ऋषि की हत्या की गयी है. कहा कि हत्या के षड‍्यंत्र में और कौन-कौन लोग शामिल थे, इसका भी खुलासा शीघ्र हो जायेगा. गिरफ्तारी टीम में पुलिस निरीक्षक बैजनाथ शर्मा, सरसी, बनमनखी, जानकीनगर के थानाध्यक्ष क्रमश: नंदकिशोर नंदन, रामविलास सिंह एवं शिवशंकर कुमार, अवर निरीक्षक उदय शंकर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें