21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद के बाद नूडल्स फैक्टरी में लटका ताला

पूर्णिया : िबयाडा स्थित सीजे नूडल्स फैक्टरी में प्रबंधन द्वारा तालाबंदी की घोषणा की गयी है. इस आशय की जानकारी फैक्टरी के मैनेजर किशोर साह ने दी है. प्रबंधन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मजदूरों द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बार-बार कुछ आपराधिक छवि वाले मजदूरों के दबाव में फैक्टरी […]

पूर्णिया : िबयाडा स्थित सीजे नूडल्स फैक्टरी में प्रबंधन द्वारा तालाबंदी की घोषणा की गयी है. इस आशय की जानकारी फैक्टरी के मैनेजर किशोर साह ने दी है. प्रबंधन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मजदूरों द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बार-बार कुछ आपराधिक छवि वाले मजदूरों के दबाव में फैक्टरी का काम बाधित होता रहा है.

जो मजदूर ऐसे मजदूरों की बात नहीं मानते हैं, उनके साथ फैक्टरी के बाहर इन लोगों द्वारा मारपीट भी की जाती है. श्री साह फैक्टरी में हुए मजदूरों की हड़ताल को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैनेजमेंट अनुशासनहीनता के आधार पर अगर कोई कार्रवाई करती है तो अपराधी छवि वाले मजदूर फैक्टरी के बाहर परिणाम भुगतने की धमकी देते हैं.

श्री साह ने बताया कि जहां तक मजदूरों के वेतन व पीएफ का सवाल है, बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर से भुगतान किया जाता है. प्रत्येक माह मजदूरों को पीएफ का भुगतान उनके पीएफ खाते में किया जाता है. मजदूरों को ठेकेदार के माध्यम से पीएफ एकाउंट नंबर दे दिया गया है, जिससे मजदूर स्वयं ही अपना एकाउंट जांच कर सकते हैं. प्रत्येक महीने मजदूरों के एकाउंट में रकम जमा हो रहे हैं. इसके बावजूद कई मजदूर कंपनी के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

यही वजह है कि बगैर कोई पूर्व सूचना दिये मजदूर 07 जुलाई की रात में फैक्टरी का काम मजदूरों द्वारा बंद कर दिया. जो मजदूर इसका विरोध कर रहे थे, उन्हें भी डरा-धमका कर काम नहीं करने दिया गया. कहा कि जब तक आपराधिक प्रवृत्ति वाले मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, फैक्टरी में कामकाज बंद रहेगा. गौरतलब है कि इस मामले में मजदूरों ने शनिवार को जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा से मिल कर स्थिति से अवगत कराया था और न्याय दिलाने की मांग की थी.

प्रबंधन ने मजदूरों के लगाये आरोप को बताया बेबुिनयाद, कहा –

आपरािधक छवि वाले मजदूर फैक्टरी का काम कर रहे बािधत, जो मजदूर इनकी नहीं सुनते उनके साथ फैक्टरी के बाहर करते हैं मारपीट

सरकार की ओर से िनर्धािरत दर से िमल रहा वेतन, कर सकते हैं जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें