पूर्णिया : शहर के मौलवी टोला मधुबनी के निवासी शोएब आलम के खाते से एक घंटे के अंदर हाइकर्स ने 63 हजार 500 रुपये उड़ा लिये. घटना तीन जुलाई की है. पीड़ित शोएब आलम ने बताया कि तीन जुलाई को मोबाइल नंबर 8757215476 से उनके मोबाइल नंबर 9955515162 पर यह कह कर फोन आया कि वे स्टेट बैंक के अधिकारी बोल रहे हैं. फोन करने वाले ने उनसे आधार नंबर पूछा. उन्होंने आधार नंबर देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे बैंक से संपर्क कर लेंगे.
फोन करने वाले ने यह धमकी दी कि यदि आधार नंबर नहीं देंगे तो उनका एटीएम बंद हो जायेगा. शोएब आलम ने बताया कि उन्होंने खाते से संबंधित कोई जानकारी फोन पर किसी को नहीं दी है. इसके बावजूद उनके खाते से सात बार में ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये साढ़े 63,500 रुपये निकाल लिये गये. उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने उन्हें तवज्जों नहीं दी. हार-थक कर वे मधुबनी टीओपी गये और उक्त मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. इधर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.