पूर्णियाः केनगर थाना क्षेत्र के बहेलिया थान के पास एक तेज रफ्तार टेंपो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक आर्मी के जवान की मौत हो गयी. घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया है.
जानकारी के अनुसार बहेलिया स्थान चौक के पास मीरगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टेंपो ने पूर्णिया की ओर से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी फेकन शर्मा के पुत्र आर्मी जवान संतोष कुमार शर्मा एवं वासुदेव प्रसाद यादव के पुत्र पप्पू कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये.
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान संतोष शर्मा की मौत हो गयी. घायल पप्पू की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि मृतक आर्मी के जवान संतोष शर्मा श्रीनगर में तैनात थे. वह महज तीन दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था.