Advertisement
पति को छोड़ प्रेमी से की शादी, छह माह बाद आत्महत्या
अमौर : पति को छोड़ने के बाद महज छह महीने ही प्रेमी के साथ निभ सका. आखिर में उसने जहर खाकर जान दे दी. थानाक्षेत्र के बघवाकोला रिफ्यूजी काॅलोनी में विवाहिता की खुदकुशी की घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका खुशबू उर्फ गोलकी (19) गांव के प्रेमी रंजीत दास की दूसरी पत्नी थी. रंजीत ने […]
अमौर : पति को छोड़ने के बाद महज छह महीने ही प्रेमी के साथ निभ सका. आखिर में उसने जहर खाकर जान दे दी. थानाक्षेत्र के बघवाकोला रिफ्यूजी काॅलोनी में विवाहिता की खुदकुशी की घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका खुशबू उर्फ गोलकी (19) गांव के प्रेमी रंजीत दास की दूसरी पत्नी थी. रंजीत ने छह महीने पहले खुशबू से प्रेम विवाह किया था. रंजीत को पहली पत्नी से बच्चे हैं. मृतका खुशबू का मायके सरसी में है. वह पहले से ही शादीशुदा थी.
इसी बीच रंजीत से प्रेम हुआ तो पति एवं घरवालों को छोड़ कर रंजीत से प्रेम विवाह कर लिया. उसके बाद रंजीत के घर बघवाकोला रिफ्यूजी काॅलोनी आ गयी. मृतका के पति रंजीत ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं. खुशबू से शादी के बाद दोनों पत्नी को साथ ही रख रहा था. उसने बताया कि खुशबू कई माह से मानसिक रूप से परेशान थी.
रविवार को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस के सअनि एनके राय,अखिलेश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों से संपर्क किया गया, पर उन्होंने कहा कि वह दोबारा भाग कर शादी की है इसलिए उसके साथ उनका कोई संबंध नहीं है. फिलहाल मृतका के पति के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement