23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भासा की टीम ने सिविल सर्जन से की पूछताछ

पूर्णिया : सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद बाइक पर शव ले जाने के मामले में भासा की राज्यस्तरीय टीम सोमवार को पूर्णिया पहुंची और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की. तीन सदस्यीय टीम करीब चार घंटे तक सदर अस्पताल में रही और संबंधित अधिकारियों से घटना से जुड़े तथ्यों और की […]

पूर्णिया : सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद बाइक पर शव ले जाने के मामले में भासा की राज्यस्तरीय टीम सोमवार को पूर्णिया पहुंची और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की. तीन सदस्यीय टीम करीब चार घंटे तक सदर अस्पताल में रही और संबंधित अधिकारियों से घटना से जुड़े तथ्यों और की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. जल्द ही जांच टीम की ओर से भासा की कोर कमेटी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी जिसके आधार भासा आगे की कार्रवाई करेगी.

सोमवार को दिन के साढ़े 11 बजे भासा की जांच टीम सदर अस्पताल पहुंच गयी. इस जांच टीम का नेतृत्व अररिया के
भासा की टीम…
डॉ जेएन प्रसाद कर रहे थे. टीम में कटिहार के डॉ प्रेमरंजन कुमार और किशनगंज के डॉ एन के प्रसाद शामिल थे. जांच टीम सबसे पहले सिविल सर्जन कार्यालय में दाखिल हुई. कुछ देर के बाद सिविल सर्जन डॉ एम एम वसीम दफ्तर पहुंचे. उनसे बातचीत के बाद भासा की टीम ने जांच शुरू की. इमरजेंसी के चिकित्सक कक्ष में सबसे पहले टीम ने घटना के दिन डीएस के प्रभार में रहे डॉ ए अहद से मामले की जानकारी ली और उनके बयान को कलमबद्ध किया. इस बीच, सीएस डॉ वसीम भी वहां जांच में सहयोग करने के लिए पहुंच गये. टीम ने हॉस्पिटल मैनेजर शिंपी कुमारी और डीपीएम विकास कुमार से भी मामले के संदर्भ में पड़ताल की.
टीम का फोकस इस बात पर रहा कि मरीज की मौत के बाद शव वाहन उपलब्ध कराने की जवाबदेही के दायरे में कौन-कौन आते हैं. ड्यूटी के वक्त मौजूद डॉक्टर की इस संदर्भ में कितनी भूमिका है. उस सिलसिले में हॉस्पिटल मैनेजर का क्या फर्ज है और डीएस व सीएस को इस मामले में क्या करना चाहिए था. पूछताछ और जानकारी लेने का यह सिलसिला शाम करीब चार बजे तक चलता रहा. इसके बाद जांच टीम के सदस्य सदर अस्पताल से रवाना हो गये.
जांच टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ जे एन प्रसाद ने कहा िक भासा की राज्यस्तरीय टीम ने मामले की जांच की है. अधिकारियों के लिखित बयान लिये गये. जांच प्रतिवेदन जल्द ही कोर कमेटी को सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
बाइक पर शव ले जाने के मामले की चार घंटे तक पड़ताल
डीएस, हॉस्पिटल मैनेजर व डीपीएम से लिया लिखित बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें