पूर्णिया : भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकार ने कई लोक लुभावन योजनाएं चला रखी हैं. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने मृदा कार्ड, सिंचाई योजना, फसल बीमा, जैविक खेती के साथ-साथ कृषि उत्पाद की रखरखाव एवं मार्केटिंग की व्यवस्था की गयी है. केला के उत्पादन के लिए टिश्यू कल्चर योजना भी लागू किया गया है.
खेती में लागत मूल्य कम हो इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि केंद्र सरकार किसानों की फसल क्षतिपूर्ति के लिए राशि भेजती है और बिहार सरकार उसका ठीक से सर्वे नहीं करवा सकती है. जिस कारण क्षतिपूर्ति योजना भी फेल होकर रह गयी है. टिश्यू कल्चर के लिए बिहार में प्रयोगशाला स्थापित किया जाना है. इसके लिए बिहार सरकार जमीन नहीं दे पा रही है. प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों को भी सही तरीके से राशि नहीं मिल रही है.
राज्य सरकार ने धान की खरीदगी में भी काफी तकनीकी पेच है, जिससे किसानों को धान बेचने में भी परेशानी होती रही. किसानों के लिए बैंक ऋण भी सहज नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को योगी सरकार की तरह बिहार में भी किसानों का ऋण माफ करना चाहिए.