पूर्णिया : जिले के बनमनखी एवं कसबा नगर पंचायत में शुक्रवार को होनेवाले अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान पहले चयनित वार्ड पार्षदों को उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. ज्ञात हो कि कसबा एवं बनमनखी नगर पंचायत में 17-17 वार्ड हैं. इनमें अधिकांश महिला पार्षदों ने बाजी मारा है. अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए अलग ही तोड़-जोड़ चल रहा है और दूसरी ओर प्रशासन ने कोई गड़बड़ी नहीं होने की सारी जुगत कर लिया है.
Advertisement
बनमनखी व कसबा में किसके सिर ताज, फैसला आज
पूर्णिया : जिले के बनमनखी एवं कसबा नगर पंचायत में शुक्रवार को होनेवाले अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान पहले चयनित वार्ड पार्षदों को उनके पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. ज्ञात हो कि कसबा एवं बनमनखी नगर पंचायत में 17-17 वार्ड […]
बनमनखी से प्रतिनिधि के अनुसार बनमनखी नगर पंचायत चुनाव 2017 में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने एवं मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शपथ ग्रहण समारोह अनुमंडल कार्यालय के सभागार में किया जाएगा. इस समारोह में विधि व्यवस्था संधारण हेतु एसडीएम मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
अनुमंडल परिसर के मुख्य द्वार के समीप दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार साह को एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुअनि कौशल कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है. अनुमंडल कार्यालय ग्राउंड फ्लोर के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रवीन्द्र प्रसाद साह को एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुअनि संतोष कुमार मंडल को प्रतिनियुक्त किया गया. वही अनुमंडल सभागार के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में मनरेगा के कनीय अभियंता उपेन्द्र कुमार को तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुअनि उदय शंकर प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कसबा से प्रतिनिधि के अनुसार
शुक्रवार को होने वाले मुख्य एव उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर सभी 17 वार्डों में चहल कदमी तेज हो गयी है. वहां चुनाव के लिए प्रखंउ मुख्यालय को चुनाव स्थल बनाया गया है. वहीं नवचयनित पार्षदों को शपथग्रहण कराया जायेगा. इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.अब यह देखना है कि नगर माता को ही फिर जिम्मा मिलेगा या नगर पिता पर भरोसा जगेगा. चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. वरीय अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव कराया जायेगा. इसके अलावा मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 लागू रहेगा. परिणाम के बाद विजय जुलूस पर भी पुलिस की नजर रहेगी.
सैर से लौटे पार्षद, रात भर बनी रणनीति
नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर रात भर रणनीति होती रही. वहीं परिणाम आने के बाद ही कई पार्षद, जो शहर में नहीं दिख रहे थे, वह भी दिखे. हालांकि हालांकि अधिकांश पार्षदों के सीधे मतदान में पहुंचने की संभावना है.
लोगों में चर्चा का विषय जोरों पर है कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दर्जनों विजयी वार्ड पार्षद अपने अपने घर से और वार्ड से गायब हैं. चर्चा यह भी है कि गोलबंदी के बहाने सभी हसीन वादियो की सैर कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम तक कुछ पार्षदों के लौट आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement