पूर्णिया : प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना पूर्णिया की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में विगत वर्ष के लेखा के सत्यापण हेतु जिला लेखा पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल गठित करने का निर्णय लिया गया. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में सर्वशिक्षा अभियान के तहत 315.15 करोड़ तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संचालन हेतु 5.28 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति जिला को प्राप्त है.
इस राशि का वित्तीय एवं विभागीय प्रावधान के अनुरूप व्यय करने की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त संविदा पर कार्यरत कर्मियों के संविदा अवधि विस्तार की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में कार्यकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डीइओ तथा सदस्य के रूप में सीएस, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद, पटना के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं पथ प्रमंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीआओ, प्राचार्य जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, सूर्यकांत ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य जिला लेखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.