मंगलवार को दिन के चार बज रहे थे. भट्ठा बाजार जाने वाले लोग बेधड़क अपने वाहन के साथ बाजार के अंदर घुस रहे थे. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था. जिला स्कूल रोड में चिह्नित पार्किंग जोन की खाली जमीन पर कई फुटकर दुकानें लगी हुई हैं. वाहन चालकों को लगता है कि यहां पार्किंग जोन नहीं बल्कि वेंडिंग जोन है. हालांकि यहां के पार्किंग जोन के लिए नगर निगम के एक कर्मचारी को लगाया गया है. लेकिन उनका भी कहीं अता-पता नहीं मिलता है.
Advertisement
पार्किंग जोन की जगह डकार गयीं शहर की फुटपाथी दुकानें
मंगलवार को दिन के चार बज रहे थे. भट्ठा बाजार जाने वाले लोग बेधड़क अपने वाहन के साथ बाजार के अंदर घुस रहे थे. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था. जिला स्कूल रोड में चिह्नित पार्किंग जोन की खाली जमीन पर कई फुटकर दुकानें लगी हुई हैं. वाहन चालकों को लगता है कि यहां पार्किंग […]
पूर्णिया : शहर के दो स्थानों पर दो वर्ष पूर्व चिह्नित पार्किंग जोन अब अघोषित रूप से वेंडिंग जोन बन कर रह गया है. इसे चालू करने की दिशा में नगर निगम पूरी तरह उदासीन है. चिह्नित पार्किंग स्थल का पेवर ब्लॉक सोलिंग भी कर दिया गया है. ऐसा नहीं कि चिह्नित पार्किंग जोन को किसी ने विधिवत रूप से वेंडिंग जोन बना दिया है.
देखरेख के अभाव में स्वत: ऐसे हालात पैदा हो गये हैं. अपने मन से फुटकर दुकानदारों ने दुकान लगानी शुरू कर दी है. इससे यहां वाहन कम और दुकानें ही ज्यादा लगती हैं. ऐसी हालत में वाहन आज भी मार्केट के अंदर जाकर खड़ी की जाती है. फलत: जाम और भीड़-भाड़ वाला माहौल हमेशा बना रहता है. पूर्णिया में वेंडिंग जोन भी चिह्नित है, लेकिन यह मामला आज भी ठंडे बस्ते में है.
कागज पर है पार्किंग जोन : शहर के व्यस्ततम इलाका भट्ठा बाजार से सटे जिला स्कूल रोड एवं भट्ठा बाजार से रजनी चौक जाने वाले रास्ते में दो अलग-अलग महत्वपूर्ण पार्किंग जोन चिह्नित है. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों स्थानों को इसलिए चिह्नित कर बनाया गया कि बाजार की अति व्यस्तता को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट परिसर के बाहर भी पार्किंग जोन चिह्नित किया गया है. वहां तो वाहन पार्किंग चार्ज भी वसूला जाने लगा था, जो आज कल बंद है.
शीघ्र ही पार्किंग जोन चालू किया जायेगा. उसका टेंडर निकाला जायेगा. बेतरतीब तरीके से वाहन नहीं लगाएं, इसकी जिम्मेवारी आम लोगों की भी है.
सुरेश चौधरी, नगरायुक्त, पूर्णिया नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement