17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में तार जोड़ने में हुई देरी पर लोगों ने लाइनमैन की पिटाई की, विद्युत कर्मी ने इस तरह लिया बदला

बरारी पावर सब स्टेशन (Barari Power Sub Station) के बरारी फीडर के 11 हजार वोल्ट का तार टेंपल रोड में टूट गिर गया था. स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार कॉल किया, मगर तार जोड़ने कोई नहीं पहुंचे. इसी बीच भोला व जुबैर नामक दो लाइनमैन तार जोड़ने पहुंचे. जिसके बाद उग्र लोगों ने लाइनमैन की पिटाई कर दी.

भागलपुर: बिजली का तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल कराने में देरी होने पर शुक्रवार को बरारी के लोगों को नागवार गुजरा और लाइनमैन की पिटाई कर दी. वहीं, लाइनमैन भी गुस्से में आकर पोल से तार काट कर गिरा दिया. इससे बरारी इलाके में लगातार करीब आठ घंटे तक बिजली ठप रही.

क्या है मामला ?

दरअसल, सुबह करीब पांच बजे बरारी पावर सब स्टेशन के बरारी फीडर के 11 हजार वोल्ट का तार टेंपल रोड में टूट गिर गया था. स्थानीय लोगों ने दर्जनों बार कॉल किया, मगर तार जोड़ने कोई नहीं पहुंचे. इस वजह से बिजली संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

लाइनमैन काम छोड़कर भागे

बता दें कि 11 हजार वोल्ट का तार टेंपल रोड में टूट गिर गया था. सूचना मिलने पर भोला व जुबैर नामक दो लाइनमैन तार जोड़ने पहुंचे. योगाश्रम के पास लाइनमैन भोला पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था. उसका साथी जुबैर नीचे खड़ा था. इसी दौरान कुल स्थानीय लोग वहां पहुंचे और जुबैर की पिटाई कर दी. साथ लाइनमैन की पिटाई होता देख भोला ने जोड़ा हुआ तार काट कर गिरा दिया. इससे बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों के आक्रोश देख लाइनमैन काम छोड़कर भाग गये.

सात घंटे बाद जोड़ा गया तार

इधर, मामले की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा, कनीय अभियंता संतोष कुमार और बरारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर पुराने तार को जोड़ कर बिजली चालू करने का निर्देश देने पर लाइनमैन ने सात घंटे बाद तार जोड़ने का काम शुरू किया. दोपहर करीब एक बजे काम पूरा होने पर फीडर को चालू कर आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान बरारी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित बरारी फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली ठप रही. लोग गर्मी में परेशान रहे. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि लाइनमैन का वहां के व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश था. इस वजह से मारपीट हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें