35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Trains New Time Table: पटना से चलने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी सहित कई ट्रेनों का बदला समय, जानिए कब है आपकी गाड़ी

Trains New Time Table, IRCTC/Indian Railways News, Patna to New Delhi Trains: पटना से नई दिल्ली जाने वाली पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति समेत पटना जंक्‍शन से गुजरने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में फेरबदल की गई है. शुक्रवार से राजधानी सहित छह अन्य ट्रेनों के खुलने और पहुंचने के समय में बदलाव होगा.

Trains New Time Tableछ पटना से नई दिल्ली (Patna to New Delhi Train) जाने वाली पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति समेत पटना जंक्‍शन से गुजरने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में फेरबदल की गई है. शुक्रवार से राजधानी (Rajdhani express) सहित छह अन्य ट्रेनों के खुलने और पहुंचने के समय (New train timing) में बदलाव होगा.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सलाह दी है कि परेशानी से बचने के लिए यात्री वेबसाइट (IRCTC) से समय का पता कर घर से निकलें. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है. पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति (sampoorna kranti Express) अब राजेंद्रनगर से शाम 7.25 बजे खुलेगी. सबसे ज्यादा फायदा 03202 कुर्ला-पटना स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को होगा. 6 दिसंबर से इसके समय में बदलाव किया जा रहा है.

इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटा पहले पटना पहुंचेगी. हालांकि पटना से खुलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात के 10:15 की बजाय दिन के 14:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात के 11:55 पर पटना पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन पटना में दिन के 10:00 बजे पहुंचती थी.

Also Read: Bihar News: नहर में पलटी कार, तिलक समारोह में डांस करने पटना जा रहीं ओड़िशा की तीन डांसर सहित 4 की मौत
संपूर्ण क्रांति के यात्रियों को दो घंटे का फायदा

संपूर्ण क्रांति सुरफास्ट एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अब लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी. राजेंद्रनगर से पहले यह ट्रेन जहां शाम 5:40 बजे खुलती थी, वहीं अब यह ट्रेन शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, पटना जंक्शन से यह ट्रेन शाम 6:00 बजे की बजाय शाम 7:45 में खुलेगी और दिल्ली 7:55 बजे पहुंचेगी. वहीं अगर बात करें राजधानी की तो शुक्रवार से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के समय में भी 10 मिनट का बदलाव किया गया है.

राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 7:10 में, पटना से शाम 7:30 में खुलेगी. हालांकि दिल्ली पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली से आने के क्रम में यह शाम 5:40 की बजाय पटना में शाम 4:50 में पहुंचेगी और शाम 5:15 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.

इन ट्रेनों में भी कम लगेगा समय

श्रमजीवी एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचने में आधा घंटा कम समय लेगा हालांकि पटना में समय कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी तरह पटना-हावड़ा जनशताब्दी, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, फरक्का एक्सप्रेस, के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट पर समय का पता कर लेंगे. इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे.

Also Read: Indian Railway: बेगूसराय के रास्ते चलेगी गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 5 जिलों के यात्रियों को फायदा

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें