29.1 C
Ranchi
Advertisement

सृजन घोटालाः सात घंटे की पूछताछ में रजनी प्रिया ने सीबीआइ को बताये कुछ नये और पुराने नाम

सीबीआइ द्वारा लगातार पूछताछ और मनोवैज्ञानिक दबाव की वजह से रजनी प्रिया ने कुछ पुराने नामों को दोहराया और कुछ नये नाम भी बताये, जो घोटाले के माध्यम से लाभ कमाने के साथ ही सृजन की शासन और प्रशासन स्तर पर मदद की.

सीबीआइ ने चौथे दिन भी सृजन घोटोले के मुख्य आरोपित रजनी प्रिया से सवाल-जवाब किये. पूछताछ करीब सात घंटे तक चली, जिसमें सृजन संस्था ने किन-किन अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायक और नेता को लाभ पहुंचाया आदि प्रमुख सवाल थे.सीबीआइ द्वारा लगातार पूछताछ और मनोवैज्ञानिक दबाव की वजह से रजनी प्रिया ने कुछ पुराने नामों को दोहराया और कुछ नये नाम भी बताये, जो घोटाले के माध्यम से लाभ कमाने के साथ ही सृजन की शासन और प्रशासन स्तर पर मदद की.इस दौरान उन्होंने बिल्डर, बिजनसमैन और सूद पर पैसा का कोरबार करने वाले लोगों के नाम का भी जिक्र किया.सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रजनी प्रिया द्वारा बताये गये नामों की सच्चाई जानने की प्रयास किया जायेगा.

आज सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश की जायेगी रजनी प्रिया

रजनी प्रिया की सीबीआइ डिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त हो गयी. शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश की किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने रजनी प्रिया को चार अगस्त को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में गिरफ्तार कर पांच अगस्त को सीबीआइ के विशेष अदालत में पेश किया था. विशेष कोर्ट ने रजनी प्रिया को 21 अगस्त तक के लिए ज्यूडिसियल कस्टडी में तिहरी जेल भेज दिया था.14 अगस्त को सीबीआइ के लोक अभियोजक ने विशेष अदालत से आवेदन देकर आग्रह किया था और विशेष जज महेश कुमार ने चार दिन रिमांड पर लेने की अनुमति दी थी. रिमांड अवधि की मियाद गुरुवार को पूरी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel