-अब बेटे के केस में फंसने का भय दिखा ठगी का नया ट्रेंड-राजस्थान, बंगाल, हरियाणा के खाता में मंगवा रहे रकम
संवाददाता, पटना
साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस साल 2024 में जनवरी से लेकर 11 मई तक पटना के साइबर थाने में 500 से अधिक केस दर्ज किये जा चुके हैं. इनमें सबसे अधिक पार्ट टाइम जॉब और शेयर ट्रेडिंग के हैं. एक अनुमान के तहत एक माह में साइबर बदमाशों ने इन दोनों ट्रेंड के माध्यम से पटनावासियों से पांच करोड़ की ठगी कर ली है. पटना साइबर थाने में भी सबसे अधिक पार्ट टाइम जॉब और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के धंधे सामने आये हैं. साइबर बदमाश घर बैठे ही ऑनलाइन वीडियो को लाइक करने व रिव्यू देने पर पैसा कमाने का झांसा दे रहे हैं. साथ ही शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये निवेश कराने के बाद सारे पैसों का गबन कर रहे हैं. पटना में ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों ने 90 लाख का निवेश कर दिया और उनके पैसे डूब गये.राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हरियाणा व अन्य जिलों के खाता में मंगवाते हैं पैसा
साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नये-नये ट्रेंड का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल किसी को कॉल करके उनके बेटे को रेप या अन्य संगीन आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने की जानकारी देते हैं. वे जिस व्हाट्सएप से कॉल करते हैं उसमें पुलिस की तस्वीर लगी होती है. इसके बाद वे उनके बेटे को बचाने की जानकारी देकर पैसे की मांग करते हैं. कई पिता अपने बेटे के जेल जाने की डर से साइबर बदमाशों के खाता में हजारों-लाखों रुपया डाल चुके हैं. लेकिन जब वे अपने बेटे से बात करते हैं तो उन्हें ठगी की जानकारी मिलती है. खास बात यह है कि ये बदमाश उन लोगों को शिकार बनाते हैं, जिनके बेटे बिहार से बाहर पढ़ाई या जॉब कर रहे होते हैं. इसके साथ ही कस्टम द्वारा पार्सल में अवैध सामान पकड़े जाने की जानकारी देकर ठगी करने का साइबर बदमाशों का नया ट्रेंड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

