21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पेड़ खुद बताएंगे अपनी विशेषता: पटना जू में पेड़ों पर लगे QR कोड देगी रोचक जानकारी

Patna Zoo: पटना जू में एक अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है. जिसके तहत जू के पेड़ अब अपनी जानकारी खुद ही देगे. जी हां, पटना जू के पेड़ों पर अब डिजिटल बोर्ड लगाए जा रहे हैं. इस बोर्ड पर QR कोड दिए गए हैं. जैसे ही दर्शक इस QR कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही उन्हें जू में मौजूद संबंधित पेड़ों के बारे में तमाम जानकारी हासिल हो जाएगी.

Patna Zoo: पटना जू में एक अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है. जिसके तहत जू के पेड़ अब अपनी जानकारी खुद ही देगे. जी हां, पटना जू के पेड़ों पर अब डिजिटल बोर्ड लगाए जा रहे हैं. इस बोर्ड पर QR कोड दिए गए हैं. जैसे ही दर्शक इस QR कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही उन्हें जू में मौजूद संबंधित पेड़ों के बारे में तमाम जानकारी हासिल हो जाएगी.

अब तक 200 पेड़ों पर लगा QR कोड

जानकारी मिली है कि जू प्रबंधन की तरफ से ये डिजिटल बोर्ड इसलिए लगाए जा रहे हैं, ताकि दर्शकों को प्रमुख प्रजातियों को पहचानने में सहूलियत मिल सके. अब तक करीब 200 पेड़ों में यह डिजिटल बोर्ड लगाए जा चुके हैं. पूरे पटना जू में करीब 2 लाख की लागत से यह डिजिटल बोर्ड लगाया जा रहा है.

मिलेगी पेड़ों से संबंधित तमाम जानकारी

बता दें कि यहां के पेड़ों में लगे डिजिटल बोर्ड को स्कैन करने पर एक लिंक आएगा. उस लिंक पर क्लिक करते ही उस पेड़ से संबंधित तमाम जानकारी मिल जाएगी. जिसके तहत पेड़ों के वैज्ञानिक नाम, वह किस फैमिली से है, वह कैसा दिखता है, आम बोलचाल की भाषा में उसे क्या कहते हैं, कहां पर पाया जाता है, उसका औषधीय गुण क्या है, पर्यावरण को उससे क्या फायदा होगा समेत तमाम जानकारी मिलेगी. सिर्फ इतना ही नहीं पेड़ से संबंधित कुछ रोचक जानकारी भी यहां दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसी महीने पूरा होगा QR कोड लगाने का काम

जू प्रंबधन के अनुसार पेड़ों में QR कोड लगाने की प्रक्रिया को जून महीने में ही पूरा करने की योजना है. बता दें कि इस जू में हर्बल और अन्य प्रजातियों के कुल 300 से ज्यादा किस्मों के 65,000 से अधिक पेड़-पौधे हैं. इनमें कई तो 50 साल से भी पुराने हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा भव्य शिवलिंग, रामायण के प्रसंग से सुसज्जित होंगी दीवारें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel