27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी कार्य में लगे चार हजार से अधिक वाहनों का किया गया पैसे का भुगतान

लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों का परिवहन विभाग द्वारा ससमय पैसे का भुगतान किया जा रहा है. राज्य में हुए तीन फेज के चुनाव में अब तक कुल चार हजार से अधिक वाहनों के मालिकों को पैसे का भुगतान किया गया है.

– सबसे अधिक भागलपुर में 728 और औरंगाबाद में 491 वाहनों को हुआ भुगतान

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव में अधिग्रहित वाहनों का परिवहन विभाग द्वारा ससमय पैसे का भुगतान किया जा रहा है. राज्य में हुए तीन फेज के चुनाव में अब तक कुल चार हजार से अधिक वाहनों के मालिकों को पैसे का भुगतान किया गया है. इसमें सबसे अधिक भागलपुर में 728 और औरंगाबाद में 491 वाहन मालिकों को पैसे का भुगतान किया गया है. वहीं, प्राथमिकता के आधार पर राशि का भुगतान किया जा रहा है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों में चुनावी ड्यूटी हेतु अधिग्रहित वाहनों के वाहन मालिकों को भुगतान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि वाहन मालिकों का भुगतान समय पर हो.चुनाव समाप्त होने के बाद निश्चित रुप से अधिग्रहित वाहनों के पैसे का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे. राशि भुगतान करने में भागलपुर और औरंगाबाद सबसे आगे हैं.

वीएमएस सॉफ्टवेयर से हो रही है निगरानी

परिवहन सचिव ने कहा कि चुनाव में उपयोग के लिए लगाये गये वाहनों की संख्या, ईंधन की खपत और भुगतान की निगरानी वीएमएस से की जा रही है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार वाहनों का अधिग्रहण किया जाता है और मतदान केंद्रों तक पहुंचाने तथा अन्य चुनावी कार्याे के लिए बस, पिकअप वैन एवं अन्य गाड़ियों का भी उपयोग किया जाता है.

परिवहन सचिव हर दिन कर रहे समीक्षा

चुनाव में ससमय वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो एवं पैसे भुगतान में विलंब न हो इसके लिए परिवहन सचिव एवं राज्य परिवहन आयुक्त के स्तर से हर दिन संबंधित जिलों के साथ समीक्षा की जा रही है. साथ ही, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा इसकी लगातार निगरानी हो रही है. परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सात दिनों के अंदर शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें ,ताकि वाहन मालिकों को भुगतान कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

पेमेंट में विलंब हो तो करें शिकायत

परिवहन सचिव ने कहा है कि चुनावी ड्यूटी के लिए अधिग्रहित वाहनों का पेमेंट लंबित होने पर वाहन मालिक सभी संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. पैसे का भुगतान अविलंब कराया जायेगा.

अधिग्रहित वाहनों को पेमेंट करने वाले टॉप फाइव जिले

जिला वाहनों की संख्या

भागलपुर – 728

औरंगाबाद – 491

कटिहार – 458

नवादा- 334

किशनगंज- 215

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें