23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में सन्नी हत्याकांड का खुलासा, लूटे हुए रुपए को लेकर हुआ था विवाद, चार अपराधी गिरफ्तार

पटना में लूटे हुए रुपए को लेकर सन्नी कुमार के साथ विवाद हुआ था. उसी रुपए को लेकर घटना के दिन सभी ने मिलकर सन्नी को धनेश्वरी स्कूल के पास बुलाया और वहां बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

पटना के दानापुर थाना परिसर में आज दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस वार्ता में बताया कि सन्नी हत्याकांड मामले में गीता देवी के लिखित बयान पर दानापुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच के दौरान प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई है.

छपरा में लूटे थे ₹500000

जाँच में पाया गया कि संतोष कुमार उर्फ संतोष तिवारी, हर्ष कुमार पिता प्रमोद तिवारी , समर राज पिता रामजी प्रसाद , पुछिया उफ बजरंगी, जय कुमार उर्फ जय तिवारी उर्फ बाबा, राहुल कुमार उर्फ टीटी , मुकेश कुमार ने मिलकर सारण जिला के छपरा में गरखा थाना अंतर्गत चितावनगंंज बाजार में स्थित क्लिपकार्ड ऑफिस से ₹500000 लूटे थे. लूटा गया सारा पैसा मृतक सन्नी कुमार ने अपने पास रख लिया था.

लूटे हुए रुपए को लेकर विवाद

जिसके कारण उपरोक्त सभी के साथ लूटे हुए रुपए को लेकर सन्नी कुमार के साथ विवाद हुआ था. उसी रुपए को लेकर घटना के दिन सभी ने मिलकर सन्नी को धनेश्वरी स्कूल के पास बुलाया और वहां बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की पुरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार अपराधी की पहचान हर्ष कुमार पिता प्रमोद प्रसाद साकिन प्वाइंट बाजार समिति थाना दानापुर , संतोष कुमार संतोष तिवारी पिता नवीन तिवारी विशाल मेगा मार्केट के पीछे गोला रोड पर वीआईपी के पीछे गजाधर थाना दानापुर , जय कुमार उर्फ जय तिवारी बाबा पिता राजकुमार तिवारी साकिन कजरा थाना नौबतपुर, समर राज पिता रामजी प्रसाद शौकीन झगड़ी महादेव वाले मोर पर थाना दानापुर के रूप में की गई है.

Also Read: Bihar News: हाजीपुर में विधायक को कैंची नहीं मिली तो ब्लेड से ही काटा फीता, कहा सिस्टम को ऑपरेशन की जरूरत
पुलिस खंगाल रही अपराधिक इतिहास

इन अपराधियों के पास से एक उजला रंग का सैमसंग कीपैड मोबाइल एवं दो फायर किया गया खाली खोखा, जिसके पर्दे पर के KF7. 65 पाया गया है. इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है तथा अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें