29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैंपस : अपने प्रखंड क्षेत्र में रहकर ही प्रतिदिन करना होगा 10 स्कूलों का निरीक्षण

पटना जिले के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने की वजह से मंगलवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने की

-प्रतिदिन स्कूलों में किये गये निरीक्षण कार्य का फोटो भी करना होगा अपलोड

संवाददाता, पटना

पटना जिले के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने की वजह से मंगलवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने सभी निरीक्षण पदाधिकारियों को अपने प्रखंड क्षेत्र में रहकर ही प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. दरअसल इसके पीछे का कारण बताया गया है कि प्रखंड में पदस्थापित अधिकतर पदाधिकारी और कर्मी जिला मुख्यालय में आवास लेकर रहते हैं. इस वजह से तय सीमा के अंदर निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं. प्रखंड में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय में 48 घंटे के अंदर आवास लेकर रहना सुनिश्चित करेंगे. आवासन की पूरी व्यवस्था की सूचना डीइओ कार्यालय को मेल के माध्यम से देनी होगी. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इस पर आपत्ति जताते हुए सभी 329 निरीक्षण कर्ताओं को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से निरीक्षण कार्य का फोटो वाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया है. डीइओ संजय कुमार की मानें, तो 15 अप्रैल को प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा सभी निरीक्षणकर्ताओं को प्रत्येक कार्य दिवस में 10 स्कूलों का निरीक्षण कर कैमरे से फोटो लेकर वाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें