9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना से नवादा के लिए बुक की कार, चालक को बख्तियारपुर में गोली मारकर गाड़ी लेकर भागे बदमाश

पटना से नवादा के लिए कार बुक करके अपराधियों ने चालक को बख्तियारपुर में गोली मार दी और कार ले कर भाग गये. जख्मी चालक ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश कार लेकर फरार हो गये.

पटना: सालिमपुर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-सालिमपुर फोरलेन पर अपराधियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार दोपहर दो बजे के आसपास की है. तीन अपराधियों ने चालक के पैर में गोली मारी और कार लेकर फरार हो गये. साथ ही ड्राइवर का मोबाइल भी ले लिया. अपराधी ग्राहक बन पहले कार में बैठे इसके बाद सुनसान रास्ता देख सालिमपुर थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम स्थित लोटस होटल के पास इस घटना को अंजाम दिया.

घायल चालक को पुलिस ने जिप्सी पर बैठा फतुहा तक पीछा किया

गोली से घायल शख्स की नजर सालिमपुर बॉर्डर के पास खुसरूपुर थाना की पुलिस जिप्सी पर पड़ी और चालक ने इस घटना की पुलिस को पूरी जानकारी दी. खुसरूपुर पुलिस ने घायल चालक को पुलिस जिप्सी पर बैठा फतुहा तक पीछा भी किया पर गाड़ी का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद उसे फतुहा के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसका फर्द बयान लिया गया.

बदमाश फरार

घायल चालक की पहचान नवादा रजौली दती तिहरा गांव निवासी अमित प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घायल चालक ने एक बाइक सवार को रोक कर उसके साथ कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो गया.

Also Read: BPSC पेपर लीक: औरंगाबाद के शिक्षक ने की थी 24 परीक्षार्थियों की सेटिंग, रिमांड पर अब आरोपित खोलेगा राज
फोरलेन पर कहा-वापस पटना चलो

फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी ने बताया कि तीन अपराधियों ने पटना से नवादा के लिए विकास की स्विफ्ट डिजायर कार बुक की थी. बख्तियारपुर-सालिमपुर फोरलेन के पास अचानक से तीनों अपराधियों में से एक शख्स ने ड्राइवर से कहा कि नवादा में ऑफिस आज बंद है, वापस पटना घुमा लो. ड्राइवर पटना के लिए रवाना हो गया. इस दौरान कार चालक सालिमपुर थाना क्षेत्र में सीएनजी भरवाया.

इसके बाद जैसे ही लोटस होटल के पास पहुंचा कि अपराधियों ने ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर पहले तो पिस्टल के बट से पीटा और फिर में पैर में दो गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर को कार से फेंक दिया और फरार हो गये. ड्राइवर का मोबाइल भी अपने साथ ले गये. एसडीपीओ ने बताया कि तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें