32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा BPSC चेयरमैन को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच कराएं

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी. वरुण गांधी ने चिट्ठी में bpsc पेपर लीक को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की साथ ही BPSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की भी बात कही. इस बात की जानकारी वरुण गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में अब भाजपा के लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. उन्होंने 8 मई को आयोजित बीपीएससी प्री परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ़्तारी की मांग की है इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश से बीपीएससी अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करके इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

दुबारा कमेटी गठित करने की मांग 

वरुण गांधी ने कमेटी गठित कर मामले की दोबारा से जांच कराने की मांग की हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अभ्यर्थियों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी तरीके से परीक्षा का दोबारा से आयोजन किया जाए. वरुण गांधी ने सख्त भरे लहजे में लिखा है कि BPSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था की गिरती साख को संभालें. लाखों युवाओं के साथ बिहार का भविष्य आपके हाथों में है.


मास्टरमाइंड अब भी प्रशासन की गिरफ्त से दूर

वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा की बीपीएससी का पेपर लीक होने से 6 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है. उनका मनोबल टूट गया है. बिहार सरकार ने तो जल्दबाजी में कमिटी गठित पेपर लीक की जांच करवा दी. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई मगर अगर अभी तक असली माफियाओं को बेनकाब नहीं किया जा सका है. इस केस के मास्टरमाइंड अब भी प्रशासन की गिरफ्त से दूर है. उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

अभ्यर्थियों का परिश्रम व मूल्यवान समय बर्बाद

सांसद वरुण गांधी ने अपने पत्र में कहा कि पेपर लीक होना बिहार लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी नाकामी है. उन्होंने कहा की परीक्षा देने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर युवा परीक्षा देने केंद्र तक आए थे. उन्होंने सड़कों पर रातें गुजारी, इस उम्मीद के साथ ताकि परीक्षा का आयोजन जल्द हो जाए. उन्होंने कहा है कि भ्रष्ट तंत्र व आयोग के अंदर स्वार्थी भ्रष्टाचारी तत्वों की मिलीभगत से 6 लाख अभ्यर्थियों का परिश्रम व मूल्यवान समय बर्बाद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें