33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Board 12th Result 2023: 12वीं के इन 28 बच्चों के कारण फंस गया पेच, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बिहार के एक ही जिला से 28 छात्रों ने धमाल मचा रखा है. छात्रों ने 1 से 10 तक के सभी रैंक पर अपना कब्जा जमाया है. बोर्ड के संज्ञान में जब यह बात सामने आई, तो 19 मार्च को सभी 28 छात्रों को बोर्ड ऑफिस में बुलाकर उनका टेस्ट लिया गया.

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट बनकर तैयार है, लेकिन, टॉपर्स के नाम फाइनल नहीं होने के कारण इसे जारी नहीं किया जा रहा. सूत्रों का कहना है कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले एक जिला के तकरीबन 28 परीक्षार्थियों के नाम टॉपर्स लिस्ट में सामने आने के बाद बिहार बोर्ड सकते में आ गया है. इन परीक्षार्थियों का दोबारा 19 मार्च को फिर से परीक्षा लिया गया था. सूत्रों की माने तो बोर्ड के सामने भी इन छात्रों ने जो परीक्षा दिए उसमें भी वो सफल हुए हैं. सूत्रों की माने तो बोर्ड के सीनियर अधिकारी छात्रों की मूल कॉपी की अब जांच कर रहे हैं.

28 छात्रोंने दी डायरेक्ट चुनौती

एक सूचना बिहार बोर्ड से यह भी आ रही है कि रिजल्ट बनकर तैयार है, टॉपर्स का ममाला हल होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. लेकिन. एक जिला के 28 छात्रों टॉप टेन में नाम आने के कारण पेच फंसा हुआ है.

क्यों हो रही परेशानी

सूत्रों का कहना है कि जो छात्र टॉपर्स के लिए चयनित हुए हैं, वे सभी एक ही जिला के होने के साथ-साथ एक ही संस्थान के बताए जा रहे हैं. बोर्ड के सीनियर अधिकारी इसको लेकर उलझन में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने सभी 28 छात्रों की कॉफी फिर से चेक करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, दूसरे जिला के भी अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों की कॉपी मंगवाई गई है. कहा जा रहा है कि बोर्ड इस पर हर हाल में मंगलवार (21 मार्च) को फैसला ले लेगा.

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Bihar School Examination Board एक बार BSEB Inter Result 2023 तारीख का ऐलान होते ही बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या इस पेज को रिफ्रेश करके भी अपडेट को देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से 22 मार्च को बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया जायेगा.

टॉपर्स को कैश में मिलते हैं इतने पैसे

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं में जो छात्र परीक्षा में टॉप (BSEB 12th Toppers) करते हैं सरकार उन्हें 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर देती है. इसीप्रकार दूसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार को 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलता है. इस वर्ष उन्हें क्या कुछ मिलेगा इसे रिजल्ट जारी होने के बाद अपडेट कर दिया जायेगा.

16 मार्च को आया था रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर (BSEB) वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किए गए थे. परीक्षा में आर्ट स्ट्रीम के संगम राज ने 482 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें