पटना : शहर में लॉकडाउन के साथ-साथ विशेष कर्फ्यू भी लगाया गया है. इसके बावजूद लोग बेवजह घूमने निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अपराध दर्ज करने के साथ ही कभी उठक-बैठक करवाने के साथ ही कसरत भी करवा रही है. इसके बावजूद मनमर्जी जारी है. पुलिस ने मंगलवार को भी बिना मास्क बेवजह घूमने-फिरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. शहर के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर करीब 35 से अधिक लोगों को पकड़ा गया. इसके साथ ही दर्जन भर लोगों की मोटरसाइकिल जब्त कर कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
सभी इलाकों में चला सघन चेकिंग अभियानशहर के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने वालों के खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया. सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, दूसरी ओर नियम के बावजूद उल्लंघन करने वाले लोगों की शिकायत को देखते हुए आइजी रेंज संजय सिंह ने और सख्ती करने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर थाने में बने लॉकअप में बंद करने को कहा है. साथ ही सभी थाने के प्रभारियों, सिटी एसपी आदि को डोर टू डोर जाकर एनाउंसमेंट करते हुए लोगों को घर में रहने की अपील करने को कहा है ताकि इस महामारी का प्रकोप आम लोगों पर नहीं पड़े.