Advertisement
आधार पंजीकरण में गड़बड़ी करनेवाले ऑपरेटर ब्लैक लिस्टेड
पटना : आधार पंजीकरण में गड़बड़ी करनेवाले बिहार की 100 से अधिक एजेंसियाें को काली सूची में डाल दी गयी है. लोगों से शिकायत मिलने के बाद प्राधिकार ने यह कदम उठाया है. ज्ञात हो कि राज्य में आधार का पंजीकरण मुफ्त किया जाता है. इसके साथ ही पांच वर्ष के पहले आधार कार्ड तैयार […]
पटना : आधार पंजीकरण में गड़बड़ी करनेवाले बिहार की 100 से अधिक एजेंसियाें को काली सूची में डाल दी गयी है. लोगों से शिकायत मिलने के बाद प्राधिकार ने यह कदम उठाया है.
ज्ञात हो कि राज्य में आधार का पंजीकरण मुफ्त किया जाता है. इसके साथ ही पांच वर्ष के पहले आधार कार्ड तैयार करानेवाले बच्चों का पांच साल पर बायोमेट्रिक लिया जाता है. यह भी बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा 15 वर्ष के पहले आधार कार्ड पंजीकरण करानेवाले बच्चों को 15 साल पर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना होता है. यह भी मुफ्त होता है.
साथ ही किसी भी समय आधार में सुधार कराने के लिए 25 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. कई ऑपरेटरों द्वारा लोगों से पैसा लेकर आधार पंजीकरण किया जा रहा था. इस तरह तरह की एजेंसियों पर दस हजार रुपये का आर्थिक भी दंड लगाया गया है. इन सभी एजेंसियों के आॅपरेटरों पर आरोप है कि आधार पंजीकरण और आधार में दर्ज नाम सुधरवाने के नाम पर लोगों से रकम वसूल रहे थे. लोगों की शिकायत के बाद पहली अप्रैल से अब तक तीन राज्यों के 315 ऑपरेटरों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है. बिहार में सौ से अधिक एजेंसियों के पांच हजार ऑपरेटर आधार पंजीकरण का काम कर रहे हैं. अब तक बिहार में 31 मई तक नौ करोड़ नौ लाख 28 हजार 627 आधार कार्ड तैयार किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement