21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुरंगी लाइट उपयोग करनेवाले वाहनों की विभाग ने सूची मांगी

पटना : परिवहन विभाग ने बहुरंगी लाइट लाल, नीली व सफेद लाइट उपयोग करनेवाले वाहनों की सूची गृह विभाग व आपदा विभाग के माध्यम से सभी जिलों से मांगी है. ताकि बहुरंगी लाइट का उपयोग करनेवाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा निर्गत स्टीकर विंडस्क्रीन चिपकाया जा सके. सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर […]

पटना : परिवहन विभाग ने बहुरंगी लाइट लाल, नीली व सफेद लाइट उपयोग करनेवाले वाहनों की सूची गृह विभाग व आपदा विभाग के माध्यम से सभी जिलों से मांगी है. ताकि बहुरंगी लाइट का उपयोग करनेवाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा निर्गत स्टीकर विंडस्क्रीन चिपकाया जा सके.
सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर यान नियमावली 1989 के नियम 108 में व्यापक परिवर्तन किया है. इसमें पुलिस, रक्षा बलों व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा कानून व व्यवस्था बनाये रखने में उपयोग वाहनों व आपात स्थिति में जैसे अग्नि नियंत्रक, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, प्राकृतिक आपदाओं, नाभिकीय आपदा, वाहनों में लाल, नीली व सफेद लाइट का उपयोग की अनुमति है.
एंबुलेंस पर बैंगनी शीशा लगा हुआ ब्लिंकर प्रकार के लाइट का उपयोग होगा. विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को उपयोग होनेवाले वाहनों की सूची गृह व आपदा विभाग के माध्यम से भेजने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें