Advertisement
आदित्य व सौरव अपहरणकांड में फरार हरेराम हुआ गिरफ्तार
समस्तीपुर/पटना : पटना के बहुचर्चित आदित्य व सौरभ अपहरणकांड सहित कई संगीन मामलों में फरार वैशाली का शातिर अपहरणकर्ता हरेराम चौधरी को मंगलवार देर रात पटोरी पुलिस ने पटोरी बाजार में दबोच लिया. हरेराम के पास से पुलिस ने कट्टा व दो गोली बरामद किया है. उसकी तलाश मोहिउद्दीननगर पुलिस सहारा बैंक के मैनेजर नरेश […]
समस्तीपुर/पटना : पटना के बहुचर्चित आदित्य व सौरभ अपहरणकांड सहित कई संगीन मामलों में फरार वैशाली का शातिर अपहरणकर्ता हरेराम चौधरी को मंगलवार देर रात पटोरी पुलिस ने पटोरी बाजार में दबोच लिया. हरेराम के पास से पुलिस ने कट्टा व दो गोली बरामद किया है. उसकी तलाश मोहिउद्दीननगर पुलिस सहारा बैंक के मैनेजर नरेश कुमार चौधरी अपहरण कांड में कर रही थी.एसपी ने बताया कि हरेराम गिरोह के ज्यादातर अपराधी गिरफ्तार हो चुके थे इस कारण यह कुछ नये लड़के को लेकर नया गिरोह बनाने की योजना बना रहा था.
बता दें कि गत 25 जनवरी को जब अपराधी बैंक मैनेजर का अपहरण कर भाग रहे थे, तो पुलिस ने सरायरंजन थाना क्षेत्र में वाहन का पीछा कर उन्हें बरामद किया था. पांच अपराधी गिरफ्तार हुए थे. उस समय अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था.
एसपी ने बताया कि हरेराम ने गिरोह के लोगों के साथ 2011 में पटना के गर्दनीबाग से सौरव कुमार का अपहरण किया था. इस मामले में उस पर मामला भी गर्दनीबाग थाने में दर्ज है. इसके अलावा पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से 2012 में उसने आदित्य राज नाम के छात्र का अपहरण कर लिया था. इसके अलावा इस अपराधी पर वैशाली के महनार में आर्म्स एक्ट , सरायरंजन में चोरी का सामान रखने आदि कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement