Advertisement
बोरिंग रोड की अवैध मांस दुकानों पर हुई कार्रवाई
पटना : नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को भी अभियान चलाया गया. निगम की टीम ने बोरिंग रोड पर चल रहे अवैध मांस दुकानों पर भी कार्रवाई की. पंत रोड से लेकर बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के आगे तक अभियान चला. कई दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों […]
पटना : नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को भी अभियान चलाया गया. निगम की टीम ने बोरिंग रोड पर चल रहे अवैध मांस दुकानों पर भी कार्रवाई की. पंत रोड से लेकर बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के आगे तक अभियान चला. कई दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने विरोध किया. लोगों व निगम के टीम के बीच हंगामा भी हुआ.
निगम के अधिकारी ने बताया कि इस अभियान ने 30 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की गयी है. सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने बताया कि और भी इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. वहीं, नगर आयुक्त अभिषेक सिंह सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को ऑटो टीपर भुगतान करने का निर्देश दिया है. इसमें एजेंसी को जीपीएस लगाकर भुगतान करना होगा. निविदा शर्त के अनुसार ऑटो टीपर देने के लिए अलावा एजेंसी वाहन की जरूरत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement