पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी-पश्चिमी इलाके को छोड़कर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ तापमान में भी गिरावट आयी है. मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना और गया जिला में आज 0.7 मिमी और 4.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी.
बिहार की राजधानी पटना का आज अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गया जिले में अधिक तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. भागलपुर जिले का अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पूर्णिया जिले में अधिक तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने कल पटना, गया, भागलपुर एवं पूर्णिया में आंशिक तौर पर बादल छाए. कुछेक स्थानों में गरज के साथ छींटे पड़ने, बारिश अथवा धूल भरी आंधी आने की संभावना जतायी है.