23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेतिया में आंधी-पानी संग आये चक्रताव ने मचायी तबाही, 6 की मौत, 50 से अधिक जख्मी

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में रविवार की सुबह आयी तेज आंधी-पानी संग आये चक्रवात ने जमकर तबाही मचायी. इसमें छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.हालांकि मरने वालों की संख्या और भी बताई जा रही है. वहीं 50 से अधिक घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए आस-पास के अस्पतालों […]

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले में रविवार की सुबह आयी तेज आंधी-पानी संग आये चक्रवात ने जमकर तबाही मचायी. इसमें छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.हालांकि मरने वालों की संख्या और भी बताई जा रही है. वहीं 50 से अधिक घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए आस-पास के अस्पतालों में भरती कराया गया है. आंधी-तूफान में 200 से अधिक झोपड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी. पेड़ भी गिरे हैं. बिजली पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप है. जिला प्रशासन की ओर से क्षति के आकलन के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

आंधी-तूफान से सर्वाधित प्रभावित जिले का योगापट्टी प्रखंड हुआ है. यहां कुल पांच मौते हुई हैं. इसमें कवलापुरवृता गांव में जामुन के पेड़ से गिरने से शर्मा यादव की 16 वर्षीय पुत्री प्रेमीशीला की मौत हो गयी. वहीं नवलपुर थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में दीनानाथ महतो की पत्नी संभा देवी (28) के व भरथापट्टी गांव में शंभू यादव की 14 वर्षीया पुत्री रीमा कुमारी की पेड़ से दबने से मौत हो गयी. लालपुर थाना क्षेत्र के ढ़ढवा गांव के सीताराम चौधरी का पुत्र मैनेजर चौधरी (35) व इसी गांव की चंद्रावती देवी(45) मकान के नीचे दब गये. इससे इन दोनों की मौत हो गयी.

उधर, साठी के धोबनीवृत्ता टोला में ठनका गिरने से मुखलाल मेस्तर से 16 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मौत हो गयी. आंधी-तूफान में 50 से अधिक घायल हो गये हैं. जिन्हें इलाज के लिए आस-पास के अस्पतालों में भरती कराया गया है. 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बता दें कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अभी लोग काम-काज में जुटे थे. इसी दौरान आयी तेज आंधी-तुफान ने तबाही मचा दी. इसका असर जिले के योगापट्टी प्रखंड में ही सर्वाधिक रहा. शहर समेत अन्य प्रखंडों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है.

मिलेगी मुआवजा
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि चक्रवात से जहां भी मौत की सूचना मिली है, उसकी जांच के लिए संबंधित अधिकारियों की टीम गयी है. चक्रवात से मौत की प्रमाणिकता होने पर चार लाख रुपये के अनुग्रह राशि का चेक मुहैया कराया जायेगा. क्षति का भी आंकलन कराने का निर्देश दे दिया गया है.

बंगाल में बने लो प्रेशर के असर से आंधी व बारिश की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें