तरावीह की नमाज अदा करने के लिए लोग शाम के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी. रमजान के पूरे महीने रात में विशेष नमाज तरावीह की नमाज अदा की जाती है. वहीं, इबादतगाहों में सफाई व अन्य इंतजाम किये गये हैं. लोग मसजिदों और घरों में भी हाफिज कुरानशरीफ दोहरा रहे हैं. वहीं, घरों में भी सफाई में तेजी आ गयी है. औरतें भी खुदा की इबादत की तैयारियों में मशगुल हैं. रमजान की आमद से बाजार में रौनक दिखने लगी है.
Advertisement
तरावीह की नमाज के साथ आज से रमजान शुरू
फुलवारीशरीफ/पटना : नेकियों और रहमतों की बारिश का पाक व मुकद्दस माहे रमजान का पहला रोजा मुसलमान भाइयों ने आज से रखना शुरू कर दिया है. शनिवार की रात से राजधानी के तमाम मुसलिम इलाके में तरावीह की नमाज भी शुरू हो गयी. रोज़ेदार रमजान के पाक महीने में ज्यादा-से-ज्यादा नेकी कमाने के लिए गरीबों […]
फुलवारीशरीफ/पटना : नेकियों और रहमतों की बारिश का पाक व मुकद्दस माहे रमजान का पहला रोजा मुसलमान भाइयों ने आज से रखना शुरू कर दिया है. शनिवार की रात से राजधानी के तमाम मुसलिम इलाके में तरावीह की नमाज भी शुरू हो गयी. रोज़ेदार रमजान के पाक महीने में ज्यादा-से-ज्यादा नेकी कमाने के लिए गरीबों की मदद करने में लगे हैं.
प्रसिद्ध खानकाह-ए-मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सैयद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने कहा कि रमजान के पाक महीना का चांद शाबान की 29 तारीख को नहीं देखा गया और शाबान की 30 तारीख को चांद नजर आये या न आये उसके दूसरे दिन से रमजान का महीना शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म में रमजान एक तरह का पर्व की तरह होता है, जो इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में मनाया जाता है . रमजान को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस पवित्र महीने में मुसलिम समुदाय के लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा (उपवास रहना) रखते हैं. इस दौरान खाया-पिया नहीं जाता है. शाम में तय समय पर एक साथ सभी लोग रोजा खोलते हैं. रोजा रखने की सबसे बड़ी हिकमत यह है कि इससे परहेजगारी मिलती है. तमाम मुसलमानों को चाहिए कि रब का शुक्र अदा करते हुए रोजा रखें. खूब इबादत करें और इस माहे मुबारक के फैज से मालामाल हों. इमारते शरिया के उप नाजिम मौलाना सुहैल अहमद नदवी ने कहा कि ईशा की नमाज के बाद तरावीह शुरू हो गयी.
इबादतगाहों में किये गये हैं सफाई व अन्य इंतजाम, बाजार में रमजान को लेकर बढ़ी रौनक
फुलवारीशरीफ. रब के बंदे इस मुबारक माह रमजान के इस्तकबाल के लिए तैयार हैं. सहरी और इफ्तार के सामान की खरीदारी में तेजी आ गयी है. सूजी, बेसन, चना, मसाला, तेल, चिप्स, पापड़, मेवे आदि की जम कर खरीदारी हो रही है. बाजार इत्र और सेवई की खुशबू से महकने लगे हैं. लोग सेवई की खरीदारी करते देखे गये. इतना ही नहीं किसिम- किसिम के इत्र, मिस्वाक,रुमाल और टोपी की दुकानों पर भी रौनक बढ़ी हुई है. राजधानी के सब्जीबाग, पटना मार्केट, राजा बाजार, शेखपुरा, समनपुरा, फुलवारीशरीफ, चितकोहरा, खगौल व दानापुर समेत तमाम मुसलिम इलाकों के बाज़ार भी रमजान महीने के लिए तैयार हो चुके हैं.
सीएम नीतीश और लालू ने दी बधाई
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुसलिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है. पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है. खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती हैं. खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम इनसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं. मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ की है कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करे और हम सबों के बीच मेल-मोहब्बत एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव, इज्जत की भावना को बढ़ाये. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रहमत, बरकत वाले माह-ए-रमजान की बधाई व शुभकामनाएं देश, प्रदेश व विशेष कर मुसलिम भाई-बहनों को दी है. उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे.
शराबबंदी के बाद से 224 कर्मी नपे
पटना. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को मुस्तैदी से लागू करने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर निरंतर मॉनीटरिंग होने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इसका दावा करते हुए शनिवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने कहा कि पिछले 15 दिनों में 38 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा 31 सिपाही और अन्य पुलिस कर्मियों पर भी शराबबंदी में लापरवाही के कारण कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि, 5 अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक सभी स्तर के 212 पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है, 12 को बर्खास्त किया जा चुका है.
नक्सलियों के बंद को लेकर अलर्ट : एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि मुंगेर कोर्ट के पांच नक्सलियों को मौत की सजा सुनाने के बाद नक्सलियों की तरफ से जारी बंद को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement