Advertisement
पूर्व डीएसपी के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति उड़ायी
दानापुर : नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी बढ़ी जा रही है. पिछले दस दिनों के अंदर नगर में बेखौफ चोरों ने तीन घरों से करीब बीस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. मामलों में अभी तक पुलिस चोरी की घटना की गुत्थी […]
दानापुर : नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी बढ़ी जा रही है. पिछले दस दिनों के अंदर नगर में बेखौफ चोरों ने तीन घरों से करीब बीस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. मामलों में अभी तक पुलिस चोरी की घटना की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है. बीती रात भी थाने के द्वारिकापुरी निवासी व पूर्व डीएसपी वसंत कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.
इस संबंध में पूर्व डीएसपी वसंत कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में वसंत कुमार ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ पटना रहते हैं और द्वारिकापुरी में मेरा छोटा भाई अपने परिवार के साथ रहता है. उन्होंने बताया कि 18 मई को उनके भाई अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव नेकरा सासाराम गये थ. घर में ताला बंद कर पड़ोसी को देखभाल करने के लिए कह गये थे. उन्होंने बताया कि बुधवार को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दिया की घर का ताला टूटा हुआ है.
सूचना पाकर जब घर पर गया तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. मुख्य द्वार व कमरे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में रखे गोदरेज का लॉकर तोड़ कर चोर कीमती जेवरात समेत कई सामान चोरी कर ले गये. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी. उन्होंने बताया कि भाई के आने के बाद पता चल पाया कितने की संपत्ति चोरी हुई है.
मालूम हो कि पिछले 14 मई को चोरों ने गोला रोड झखड़ी महादेव के त्रिमूर्ति नगर निवासी संजय कुमार के बंद कमरे के ताला तोड़ कर करीब चार लाख और पिछले 18 मई को उर्जा नगर निवासी व पूर्व सैनिक प्रमोद कुमार सिंह के कमरे से करीब 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी. अभी इन दोनों चोरी की घटनाओं में पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement