18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने बद्री नारायण लाल के निधन पर जताया शोक

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआइ नेता व पूर्व विधान पार्षद बद्री नारायण लाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता, गरीबों और मजदूरों के मसीहा थे. आमलोगों व गरीबों के कामों के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन से […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआइ नेता व पूर्व विधान पार्षद बद्री नारायण लाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता, गरीबों और मजदूरों के मसीहा थे. आमलोगों व गरीबों के कामों के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कामरेड नेता बद्री नारायण लाल के निधन पर पार्टी की ओर से शोक व्यक्त किया है. उन्होंने भाकपा नेता के परिजनों के प्रति भी शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं. उन्होंने कहा कि वे ऐसे मौके पर हमसे बिछड़ गये, जब देश में फासीवाद की ताकतें लगातार अपना सर उठा रही है. देश में लोकतंत्र व गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म कर फासीवादी थोपने का प्रयास हो रहा है.
राजद नेताओं ने भी जताया शोक:
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी के पूर्व सचिव बद्री नारायण लाल की असामयिक निधन पर राजद नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करनेवालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, प्रधान महासचिव सह विधायक मुंद्रिका सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं प्रगति मेहता ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उनके निधन से राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
नौकरी छोड़कर किया राजनीतिक जीवन शुरू
बद्री नारायण लाल का जन्म अविभाजित बिहार के शेखपुरा जिले के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था.
बिहार विभाजन के बाद उन्होंने बिहार को ही अपना कार्यक्षेत्र बनाया जबकि उनका परिवार झारखंड के रामगढ़ में है. यहीं उनके प्रारंभिक राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं. कामरेड बद्री नारायण लाल ने युवावस्था में ही हाइस्कूल शिक्षक की नौकरी छोड़कर अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें