Advertisement
अब 50 प्रतिशत अंक में ही एसटीइटी क्वालिफाइ
निर्भय पटना : राज्य सरकार ने हाइ व प्लस टू (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में क्वालिफाइ करने के लिए कट ऑफ 10 प्रतिशत कम कर दिया है. अब 50 प्रतिशत अंक लाने पर ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी क्वालिफाइ कर जायेंगे. वहीं, एससी-एसटी, पिछड़ा-अति पिछड़ा व विकलांग को 45 प्रतिशत अंक लाने पर पास […]
निर्भय
पटना : राज्य सरकार ने हाइ व प्लस टू (प्रशिक्षित) शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में क्वालिफाइ करने के लिए कट ऑफ 10 प्रतिशत कम कर दिया है. अब 50 प्रतिशत अंक लाने पर ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी क्वालिफाइ कर जायेंगे. वहीं, एससी-एसटी, पिछड़ा-अति पिछड़ा व विकलांग को 45 प्रतिशत अंक लाने पर पास माना जायेगा. इसका प्रावधान इस साल होनेवाले एसटीइटी के लिए किया गया है.
शिक्षा विभाग ने एसटीइटी के आयोजन के लिए प्रस्ताव और गाइडलाइन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया है. अब समिति इसी गाइडलाइन के अनुसार आवेदन लेने से लेकर परीक्षा के आयोजन तक की तैयार कर रही है. 2011 में हुए एसटीइटी में सामान्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत, एससी-एसटी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा और विकलांग के लिए 55-55 प्रतिशत क्वालिफाइ अंक रखा गया था.
उम्रसीमा में 10 साल की छूट देने की तैयारी
एसटीइटी के लिए सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. इस बार एक अगस्त, 2017 से उनके न्यूनतम और अधिकतम उम्र की गणना की जायेगी. एसटीइटी का आयोजन छह साल के बाद किया जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों को टीइटी के तर्ज पर अधिकतम उम्रसीमा में 10 साल की छूट भी देने की तैयारी की जा रही है.
एसटीइटी में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने बीएड का अंकपत्र या प्रमाणपत्र जमा किये होंगे. जो अभ्यर्थी बीएड नहीं हैं और एमए (एजुकेशन) किया हुआ है, उन्हें बीएड के समकक्ष नहीं माना जायेगा. 2011 के एसटीइटी में पास अभ्यर्थी अगर अपना अंक बेहतर करना चाहते हैं, तो वे इसमें शामिल हो सकेंगे. लेकिन, जो शिक्षक बन गये हैं, उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जायेगी. एसटीइटी में क्वालिफाइ और पास किये अभ्यर्थियों की पात्रता अगले सात सालों की होगी और इस दौरान होनेवाली बहाली प्रक्रिया में वे शामिल हो सकेंगे.
इंजीनियरिंग डिग्री वाले भी हो सकेंगे शामिल
बीटेक-एमटेक डिग्री वाले अभ्यर्थी एसटीइटी में शामिल हो सकेंगे. बीटेक-एमटेक के अभ्यर्थी जो विज्ञान व गणित विषय की विशेषज्ञता रखते हैं और 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, उन्हें एसटीइटी में शामिल होने का मौका दिया जायेगा. ऐसे अभ्यर्थी एसटीइटी में गणित विषय के लिए योग्य माने जायेंगे.
– सामान्य के िलए 50%, एससी-एसटी, पिछड़ा-अति पिछड़ा व विकलांग के लिए 45% कट ऑफ
– बिहार बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव व गाइडलाइन
राजनीतिशास्त्र, इतिहास व हिंदी का एसटीइटी नहीं: राजनीतिकशास्त्र, इतिहास व हिंदी के लिए एसटीइटी नहीं होगा. इन विषयों में 2011 के एसटीइटी में पदों से ज्यादा अभ्यर्थी क्वालिफाइ कर गये हैं. ऐसे में इन िवषयों को छोड़ अन्य विषयों का ही एसटीइटी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement