Advertisement
अशोक राजपथ किया जाम
पटना सिटी : सप्ताह भर से पेयजल के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.आक्रोशित लोगों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसांईं घाट मोड़ के समीप अशोक राजपथ को बांस-बल्लाें से घेर जाम कर दिया. सड़क पर उतरे महिला व पुरुष पानी की समस्या को दूर करने, राजा घाट में नवनिर्मित बोरिंग […]
पटना सिटी : सप्ताह भर से पेयजल के लिए तरस रहे लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.आक्रोशित लोगों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गोसांईं घाट मोड़ के समीप अशोक राजपथ को बांस-बल्लाें से घेर जाम कर दिया. सड़क पर उतरे महिला व पुरुष पानी की समस्या को दूर करने, राजा घाट में नवनिर्मित बोरिंग को चालू करने व गोसांईं घाट में पाइप लाइन विस्तार की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाने की पुलिस से भी इन लोगों का कहासुनी हुई. वार्ड संख्या 52 के पार्षद पटना के महापौर अफजल इमाम हैं. इनके वार्ड में ही पानी की समस्या है. सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि लोहरवा घाट,अग्रवाल टोला,बंगाली टोला,मंदिर घाट,केदारनाथ मठ घाट व गोसांईं घाट के साथ वार्ड संख्या 53 के बबुआगंज और आलमगंज एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement