25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में तीन स्तरीय नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम गठित

पटना : राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देश पर आपदा से निबटने के लिए तीन स्तरीय नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम गठित कर दी है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य शीर्ष समिति, डीजीपी की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी और डीएम की अध्यक्षता में जिला मिशन […]

पटना : राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देश पर आपदा से निबटने के लिए तीन स्तरीय नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम गठित कर दी है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य शीर्ष समिति, डीजीपी की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी और डीएम की अध्यक्षता में जिला मिशन कमेटी गठित की गयी है.
राज्य शीर्ष कमेटी की बैठक तीन महीने में एक बार, राज्य स्टीयरिंग कमेटी व जिला मिशन कमेटी की बैठक प्रत्येक महीने होगी. शीर्ष कमेटी में मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी, गृह सचिव, डीजी होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं आइटी विभाग के प्रधान सचिव सदस्य होंगे. एनआइसी व गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी इसके सदस्य होंगे. जबकि आइजी मॉडर्नाइजेशन इसके नोडल अधिकारी होंगे.
इसी प्रकार राज्य स्टीयरिंग कमेटी में डीजीपी के अलावा गृह, समाज कल्याण, स्वास्थ्य व आइटी विभाग के संयुक्त सचिव, एनआइसी के प्रतिनिधि व उपमहासमादेष्टा होमगार्ड को सदस्य मनोनीत किया गया है.
जिला मिशन कमेटी में डीएम के अलावाएसपी, डीपीओ, सिविल सर्जन, मंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, जिला एनआइसी और एनइआरएस के डीएसपी स्तर के पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें