15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टर ट्यूटर के 89 पदों पर वाक इन इंटरव्यू 29 मई से

पटना : राज्य में नर्सिंग प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए संविदा पर 89 पदों पर सिस्टर ट्यूटर की नियुक्ति की जायेगी. सिस्टर ट्यूटर पदों पर नियुक्ति संविदा पर होगी. सभी पदों पर नियुक्ति वाक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. यह इंटरव्यू 29, 30 व 31 मई को होगी. नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण […]

पटना : राज्य में नर्सिंग प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए संविदा पर 89 पदों पर सिस्टर ट्यूटर की नियुक्ति की जायेगी. सिस्टर ट्यूटर पदों पर नियुक्ति संविदा पर होगी. सभी पदों पर नियुक्ति वाक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. यह इंटरव्यू 29, 30 व 31 मई को होगी.
नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण का पालन किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी सह प्रभारी मानव संसाधन पदाधिकारी खालिद अरशद ने बताया कि राज्य के एएनएम व जीएनएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नर्सिंग व सिस्टर ट्यूटर की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुल 89 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसमें सामान्य कोटि के 32, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 11, पिछड़ा वर्ग का पांच, अनुसूचित जाति का 10, अनुसूचित जनजाति का एक और पिछड़ा महिला के एक पद शामिल है. उन्होंने बताया कि बैकलॉग के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 14 और पिछड़ा वर्ग महिला के एक पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 37 वर्ष है.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला-पुरुष की आयु सीमा 40 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला की आयु सीमा 40 वर्ष और एससी-एसटी महिला-पुरुष की आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि वाक इन इंटरव्यू में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को राज्य स्वास्थ्य समिति,बिहार, परिवार कल्याण भवन शेखपुरा में निर्धारित तिथि को 9.30-11.30 बजे तक निबंधन कराना आवश्यक है. निबंधन के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 75 रुपये जबकि अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थी को 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें