15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की गयी जान, पति लहूलुहान

मृतका रूबी गोपालगंज के एक्सल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 ए पर बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास दनियावां थाने के होरिल बिगहा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद डाला, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पत्नी की मौत पटना […]

मृतका रूबी गोपालगंज के एक्सल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी
दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 ए पर बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास दनियावां थाने के होरिल बिगहा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद डाला, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
पत्नी की मौत पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार पटना में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी भूषण प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार(30वर्ष) पत्नी रूबी कुमारी(24वर्ष) के साथ अपनी नयी पल्सर बाइक से गोपालगंज जाने के लिए निकले थे. वे ज्योंही दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 ए पर होरिल बिगहा गांव के आगे आनंद फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) के पास पहुंचे की पटना से रांची जा रही हवा हवाई कोच ने दोनों को रौंद डाला, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
हादसे के बस पलटने से बच गयी. मौके पर पहुंची दनियावां पुलिस ने दोनों घायल पति- पत्नी को दनियावां पीएचसी में भरती कराया जहां से चिकत्सिकों ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया. गंभीर रूप से घायल रूबी कुमारी की मौत पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.
वहीं ,राजीव कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. मौके पर पहुंचे उग्र ग्रामीणों ने बस के शीशे फोड़ दिये. चालक और खलासी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
बुधवार की सुबह दनियावां थाने के होरिल बिगहा के पास हुए सड़क हादसे में राजीव की पत्नी रूबी कुमारी की हुई मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. राजीव के घर नालंदा जिला के भगवानपुर और रूबी के मायके पटना जिला के बेलछी थाने के जोधनबिगहा गांव में कोहराम मच गया.
दो साल पहले ही राजीव की शादी यदुनंदन प्रसाद की पुत्री रूबी के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी गोपालगंज में रहते थे. राजीव जेवी हॉस्पिटल गोपालगंज में डॉ एसके रंजन का असस्टिेंट था, जबकि उसकी पत्नी रूबी कुमारी गोपालगंज के एक्सल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें