Advertisement
अहले सुबह आंधी-पानी ने बिगाड़ दी शहर की सूरत
मंगलवार की अहले सुबह घंटे भर की आंधी-पानी ने शहरवासियों की परेशानी काफी बढ़ा दी. सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो गली से लेकर सड़कों तक पानी भरा था. बिजली गुल थी. आंधी-पानी की वजह से कई फीडर ब्रेकडाउन हो गये थे, जिसका असर दोपहर तक कई मोहल्लों में दिखा. तेज हवा के […]
मंगलवार की अहले सुबह घंटे भर की आंधी-पानी ने शहरवासियों की परेशानी काफी बढ़ा दी. सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो गली से लेकर सड़कों तक पानी भरा था. बिजली गुल थी.
आंधी-पानी की वजह से कई फीडर ब्रेकडाउन हो गये थे, जिसका असर दोपहर तक कई मोहल्लों में दिखा. तेज हवा के चलते सड़क किनारे के कई पेड़ गिर गये थे. बिजली का तार टूटने व पेड़ गिरने से पटना सिटी के अगमकुआं व मनेर में दो लोगों की मौत हो गयी. ट्रैफिक पर भी इसका असर देखा गया. ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हुईं. बारिश का पानी गली-मोहल्लों से लेकर जंकशन गोलंबर तक जमा था. नाला उड़ाही के दौरान निकाले गये सिल्ट भी बारिश के पानी से सड़क पर फैल गये थे, जिससे स्थिति नारकीय बन गयी.
सात लाख की आबादी दिन भर रही परेशान
पटना : मंगलवार सुबह 5:30 बजे आयी आंधी व बारिश के कारण पूरे शहर में बिजली गुल हो गयी. आंधी के दौरान कहीं बिजली के तार पेड़ पर गिर गये, तो कहीं तार ही टूट गये, जिस कारण अधिकतर इलाकों में
बिजली बाधित रही. आधे-पौन घंटे बाद हवा की रफ्तार कम हुई, तो कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने से पांच से सात लाख की आबादी को सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पीने के पानी को लेकर झेलनी पड़ी. सुबह 7:30 बजे के बाद धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति सामान्य होने लगी. लेकिन, दर्जनों मोहल्लों में दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
आंधी में ब्रेक डाउन हो गये फीडर
आंधी के दौरान बिजली तार टूटने और पेड़ गिरने से दर्जनों 11 केवीए के फीडर ब्रेक डाउन हो गये. हालांकि मरम्मत के बाद कहीं सुबह 7:30 बजे, तो कहीं दोपहर 12:00 बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी. हालांकि, बिजली की आंखमिचौनी दोपहर तक जारी रही.
तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति हुई ठप : आंधी के दौरान विद्यापति मार्ग, हार्डिंग रोड में हज भवन के समीप, पनाश होटल के समीप गांधी मैदान, आइजीआइएमएस परिसर और राजेंद्र नगर में स्टेडियम के समीप आदि जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिर गये थे. इसके साथ ही इको पार्क के समीप, मुख्यमंत्री सचिवालय रोड आदि सड़कों पर भी पेड़ की टहनियां गिर गयी थीं. इससे तारामंडल के आसपास, विद्यापति मार्ग और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रही.
इन इलाकों में परेशानी
बुद्ध मार्ग, विद्यापति मार्ग, न्यू डाकबंगला रोड, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान का इलाका, राजेंद्र नगर, सैदपुर, मुसल्लहपुर आदि इलाकों में दोपहर तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी. वहीं, कंकड़बाग का इलाका, विग्रहपुर, खेमनीचक, पूर्वी व पश्चिमी आरके नगर, गर्दनीबाग, सिपारा, मीठापुर, जय प्रकाश नगर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पटेल नगर, आइजीआइएमएस, राजाबाजार सहित अधिकतर मोहल्लों में साढ़े सात बजे से नौ बजे के बीच बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
सेफ्टी को उठाया कदम
आंधी शुरू होते ही सेफ्टी को लेकर फीडर बंद कर दिये गये थे, लेकिन आंधी खत्म होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी. सुबह नौ बजे तक अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी थी. मेजर फॉल्ट होने की वजह से कुछ इलाकों में दोपहर बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकी.
डीके सिंह, जीएम, पेसू
फेल हुए रेलवे के सिगनल कई ट्रेनें हो गयीं लेट
पटना : मंगलवार की सुबह अचानक आंधी के चलते कई जगह पर सिग्नल फेल हो गये. इनको दुरुस्त करने में आधे से एक घंटे का समय लग गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. परिचालन का असर जंकशन से सुबह खुलनेवाली ट्रेनों के साथ-साथ जंकशन आनेवाली ट्रेनों पर दिखा.
आंधी का असर यह हुआ कि मुगलसराय से पटना आने में कई ट्रेनों को दो से चार घंटे का विलंब हो गया. वहीं, पटना से गया जानेवाली मेमू ट्रेनों को भी जगह-जगह रोका गया. इससे दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचीं. दिल्ली से पटना आ रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस मुगलसराय स्टेशन 1 घंटे 17 मिनट के विलंब से पहुंची, लेकिन पटना आने में दो घंटे और विलंब हो गयी. इससे संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे के विलंब से जंकशन पहुंची.
श्रमजीवी, विक्रमशिला एक्सप्रेस भी चार व पांच घंटे की देरी से जंकशन पहुंचीं. इसके साथ ही मुगलसराय-पटना मेमू ट्रेन भी 30 मिनट की देरी से स्टेशन से खुली. वहीं, पटना-गया मेमू ट्रेन को परसा बाजार हॉल्ट के समीप आधे घंटे तक रोके रखा गया. ट्रेन के विलंब होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
ओवर हेड तार में फंसी साड़ी एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही
मसौढ़ी : मंगलवार की सुबह में आंधी से पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के डाउन होम सिगनल के पास ओवर हेड तार में साड़ी के लिपट जाने से 63242 डाउन सवारी गाड़ी को होम सिगनल के पास चालक को रोक देना पड़ी. बाद में जहानाबाद से आइटीआरडी ने साड़ी को ओवर हेड तार से अलग किया .इसके बाद ही सवारी गाड़ी तारेगना स्टेशन के लिए रवाना हो सकी . इस कारण सवारी गाड़ी 56 मिनट तक होम सिगनल के पास ही खड़ी रही . इस दौरान 63243 अप ट्रेन नदवां स्टेशन पर व 3347 डाउन पलामू एक्सप्रेस नदौल स्टेशन पर खड़ी रही .
ओवर हेड तार में फंसा करकट, रुकी रहीं ट्रेनें
पटना सिटी. तेज हवा के झोंके से उड़ कर आया करकट के एक टुकड़ा रेलवे के ओवर हेड तार में फंस गया. इस वजह से अप लाइन में लगभग डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
घटना गुलजारबाग रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन के समीप की है. घटना के संबंध में रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे के आसपास में यह घटी़ इसके बाद साढ़े सात बजे तक परिचालन बाधित रहा. बाद में मेकैनिकल गैंग ने दुरुस्त कर परिचालन को बहाल कराया. परिचालन बाधित होने की स्थिति में अप में आनेवाली ट्रेनें पटना साहिब, बंका घाट व फतुहा स्टेशन पर रोक दिया गया था.
बिहटा : आंधी से प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है. तूफान ने लोगों को अस्त-व्यस्त कर दिया. क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने से यातायात और बिजली घंटों बाधित रही. इस कारण मार्ग से गुजरने वाले शादी के वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों के साथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हाहाकार मचा रहा.
आंधी से पेड़ गिरा, कई घंटे तक एनएच जाम
बाढ़ : मंगलवार की सुबह आयी तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये और घरों का नुकसान पहुंचा. दूसरी तरफ करीब पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. बाढ़ थाने के अचुआरा गांव के पास विशाल पेड़ गिर गया. इसके कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. करीब चार घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाया गया. इसके बाद रास्ता साफ हो गया. इस दौरान हजारों वाहन फंसे रहे.
मेंटेनेंस व नाला उड़ाही की खुली पोल, पसरा रहा कचरा, कहीं जलजमाव, कहीं सिल्ट से किचकिच
पटना : शहर में हल्की बारिश के बाद सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी. एक तरफ निगम की ओर से कचरे का उठाव नहीं किया गया, दूसरी ओर थोड़ी बारिश के बाद ही कई जगहों पर जल-जमाव हो गया. नगर निगम ने कचरा उठाव से लेकर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की. मंगलवार को बारिश के बाद छज्जू बाग, कंकड़बाग, अशोक नगर, राजेंद्र नगर, अलंकार पैलेस से लेकर पटना म्यूजियम के सामने कचरा पसरा रहा. इसके अलावा बाेरिंग रोड पानी टंकी से महेश नगर मार्ग, बेऊर से लेकर महावीर कॉलोनी में कचरा पसरा रहा. बुद्ध मार्ग और अदालत गंज इलाके में भी गंदगी का अंबार लगा रहा.
राजीव नगर व महावीर काॅलोनी में सिल्ट से किचकिच : बारिश के बाद नाला उड़ाही में निकले सिल्ट से लोगों की खूब फजीहत हुई.महावीर कॉलोनी में बेऊर मार्ग से लेकर महावीर मंदिर तक नाला उड़ाही कर निगम ने सिल्ट का उठाव नहीं किया है. वहीं अाशियाना-दीघा रोड पर नाला से बाबा चौक जानेवाले रास्ते पर भी बारिश के बाद सिल्ट पूरे सड़क पर पसर गया. गंदगी व सिल्ट से फिसलन के कारण कई लोग सड़क पर गिरे, दिन भर लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
आंधी से गिरे पेड़, विद्यापति मार्ग में देर शाम तक रास्ता रहा बंद : आंधी के कारण बेली रोड से लेकर कई प्रमुख मार्गों पर पेड़ गिर गये. इस कारण कई जगह रास्तों को बंद करना पड़ा, जो देर शाम तक बंद रहे. बारिश के बाद सबसे बड़ा पेड़ विद्यापति मार्ग में गिरा था.
इस कारण तारामंडल के सामने से विद्यापति मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, जो देर शाम तक बंद रहा. हार्डिंग रोड पर हज भवन के सामने भी बड़ा पेड़ गिरा था. इसके अलावा विकास भवन के पास बेली रोड कनेक्शन के पास भी पेड़ गिरने से एक फ्लैंक को बंद करना पड़ा था. कलेक्ट्रेट परिसर में भी पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी हुई. इसके अलावा इको पार्क के रास्ते में कई जगहों पर पेड़ गिरे थे.
होर्डिंग गिरने से भी बंद हुआ रास्ता : पेड़ के अलावा कई जगहों पर विज्ञापन होर्डिंग गिरने से भी रास्ते को बंद करना पड़ा. इसमें सबसे बड़ी होर्डिंग करबिगहिया के पास गिरी. इस कारण दोपहर तक रास्ता बंद करना पड़ा. इसके अलावा बोरिंग रोड चौराहा, इनकम टैक्स के पास, बुद्धमार्ग में भी होर्डिंग गिरने से परेशानी हुई.
मनेर में पेड़ गिरने से युवक की मौत
मनेर : आंधी-पानी में पेड़ के गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. दानापुर के हावसपुर निवासी श्रवण राय (35) लोदीपुर गांव में अपने रिश्तेदार जितेंद्र राय की बेटी की शादी में शामिल होने आया था. सुबह में वह शौच के लिए पास के बगीचे में गया था. इसी दौरान अचानक आये आंधी-पानी में आम का पेड़ गिर कर उस पर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
आंधी में कच्चा मकान गिरा, महिला जख्मी
बिक्रम. जमालपुर गांव में तेज हवा और बारिश में गुड्डु यादव का कच्चा मकान गिर गया, जिससे उसकी पत्नी सुधा देवी दीवार से दब कर घायल हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से जख्मी महिला को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मकान का करकट गिरा, चार घायल
फुलवारीशरीफ. मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी-पानी से एक मकान का करकट गिरने से एक ही परिवार के चार लाेग घायल हो गये. घायलों में छह वर्षीया बच्ची भी शामिल है. यह हादसा फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर 20 में हुआ. इस संबंध में मोती जान ने बताया कि तेज आंधी और बारिश से उनके मकान का करकट गिर गया.
करेंट लगने से किशोर की हो गयी मौत
पटना सिटी : एचआइजी कॉलोनी के पीछे कांटी फैक्टरी झोंपड़पट्टी के समीप मंगलवार को करेंट लगने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों ने आक्रोश जताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी-बारिश में सुबह करेंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया था. दोपहर में श्रवण सहनी का 12 वर्षीय पुत्र करण सहनी खेलने निकला. इसी क्रम में वह तार की चपेट में आ गया.
पटना सिटी में सात घंटे तक बाधित रही बिजली
पटना सिटी. आंधी-पानी ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ठप कर दिया. स्थिति यह थी कि गायघाट व कटरा बाजार ग्रिड की बिजली भी बाधित हुई. इसके अलावा तीन जगहों पर बिजली का खंभा गिरा. साथ ही केबल में फॉल्ट आने व जंफर कटने की स्थिति में भी फीडर ब्रेक डाउन रहा. विद्युतकर्मियों की मानें, तो आलमगंज मछुआ टोली में दो और बजरंगपुरी में एक बिजली आपूर्ति खंभा गिरा, जबकि दीदारगंज के पास फतुहा से कटरा ग्रिड को आनेवाली बिजली के हाइ टेंशन तार पर पेड़ की टहनी गिर गयी. साथ ही आंधी के समय ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित थी. इसके अलावा गायघाट के समीप केबल में भी फॉल्ट आ गया था, जिससे गायघाट व त्रिपोलिया फीडर लगभग सात घंटे तक बाधित रहे.
फतुहा में पांच घंटे बिजली गुल: मंगलवार को अहले सुबह आंधी- पानी से आम की फसल को भरी क्षति हुई, तो दूसरी ओर पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति चरमरायी रही.इस कारण लोगों को पेयजल संकट का समाना करना पड़ा.
बह गया पीपा पुल, शहर से संपर्क टूटा
खाजेकलां घाट से लाया गया बहे हुए पीपे को
पटना सिटी : तेजी आंधी-पानी से गायघाट में निर्माणाधीन पीपा पुल के पीपे बह गये. हालांकि, निर्माणाधीन पुल के पीपे बहने की स्थिति में चालू पीपा पुल के संबंध में यह अफवाह फैली की उसमेें गड़बड़ी आ गयी है. इसके बाद प्रभारी एसडीओ व भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन, एएसपी हरि मोहन शुक्ला व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने पीपा पुल निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार के साथ निरीक्षण किया और पुल को ठीक पाया. हालांकि, इस दरम्यान कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर रोका गया, पर अधिकारी ऐसी बातों से इनकार करते हैं.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह व निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों के लिए पूरब की तरफ में ही डाउन स्टीम में निर्माणाधीन दूसरे पुल के 15 से 16 पीपे जो गायघाट व भद्र घाट में थे, वे तेज आंधी-पानी की वजह से बह कर खाजेकलां घाट आ गये थे. इन पीपों को वापस नाव की मदद से जोड़ कर लाया गया. चालू पीपा पुल पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है, वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से हो रहा है.
दानापुर : दियारे के लाइफ लाइन पीपा पुल का लंगर कमजोर रहने के कारण मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी-पानी में पुल दो भागों में टूट कर बह गया. इससे पुल गंगा में तैर रहा है. इससे दियारे की सात पंचायतों की करीब दो लाख आबादी का संपर्क शहर से भंग हो गया है. लोग नाव के सहारे दियारे में आवागमन को विवश हो गये हैं. साथ ही दानापुर-छपरा का आवागमन भी ठप हो गया है. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं, नाविक मनमाना भाड़ा वसूल कर रहे हैं. इस कारण भी लोगों को परेशानी हुई. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि विभाग के अभियंता व ठेकेदार को पुल जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है.
दियारे के लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
बख्तियारपुर. मंगलवार को अहले सुबह आयी भयंकर आंधी तूफान से जहां ग्यासपुर और काला दियारा के बीच स्थित गंगा नदी में पीपा पुल बह जाने से दियारे के लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वहीं आंधी तूफान के कारण पेड़-पौधे के गिरने के साथ ही बिजली के तार व पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान में पीपा पुल टूट कर तीन भागों में विभक्त हो गया और उसके जेटी गंगा में बह गये. जिससे इलाके का संपर्क शहर से भंग हो गया है. इलाके में आवागमन ठप हो गया है. लोगों को इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तीन स्पैन की तैयार शेटरिंग क्षतिग्रस्त
दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड निर्माण बाधित
पटना : दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने में अब लगभग एक माह समय बाकी है. पुल को चालू करने का 11 जून समय निर्धारित है. पुल को चालू करने को लेकर एप्रोच रोड के निर्माण में तेजी लायी जा रही है. लेकिन मंगलवार के अहले सुबह आयी आंधी-पानी से दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड निर्माण में बाधा पहुंची.
एप्रोच रोड निर्माण को लेकर तैयार हो रहे स्पैन के काम को पूरा करने के लिए लगाये गये शेटरिंग काफी क्षतिग्रस्त हुआ. आंधी से शेटरिंग उखड़ कर जहां-तहां बिखर गया. स्पैन के निर्माण को लेकर फिर से शेटरिंग तैयार किया जायेगा. दीघा-सोनपुर पुल के एप्रोच रोड निर्माण में आंधी-पानी से काम पर काफी असर पड़ा है. दीघा-सोनपुर पुल में सोनपुर साइड में एलिवेटेड रोड तैयार करने के लिए आठ स्पैन तैयार किया जा रहा है. पुल निर्माण निगम से मिली जानकारी के अनुसार तीन स्पैन का काम पूरा करने के लिए तैयार शेटरिंग पर आंधी से काफी प्रभाव पड़ा. इससे शेटरिंग का काम फिर से करना होगा. इसके बाद स्पैन तैयार हो पायेगा.
रेलवे से नहीं मिला ब्लॉक का समय
दीघा-सोनपुर पुल के एप्रोच रोड निर्माण में सोनपुर साइड रेल ट्रैक के समीप दो स्पैन के निर्माण को लेकर रेलवे से अभी ब्लॉक का समय नहीं मिला है. स्पैन के निर्माण के लिए चार-चार घंटा के लिए पांच दिनों का रेल परिचालन बंद करने काे कहा गया है. इस संबंध में रेलवे को अप्रैल अंतिम सप्ताह में पत्र लिखा गया था.
सूत्र ने बताया कि स्पैन के निर्माण में रेल का परिचालन व ओवरहेड वायर में बिजली कनेक्क्शन बंद रखना आवश्यक है. अन्यथा काम के दौरान खतरा बना रहेगा. जानकारों के अनुसार मई के तीसरे सप्ताह में निर्धारित समय के लिए रेल परिचालन बंद करने का समय मिल सकता है. रेल परिचालन बंद होने पर काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement