Advertisement
केस नहीं दर्ज करने के मामले में महिला थानाप्रभारी सस्पेंड
पटना : पटना के सब्जीबाग में दिल्ली की युवती की पिटायी और उसका केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया. इसमें महिला थाना प्रभारी नील मणि, महिला एसआइ भारती कुमारी और मुंशी सत्येंद्र कुमार शामिल हैं. टाउन डीएसपी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही […]
पटना : पटना के सब्जीबाग में दिल्ली की युवती की पिटायी और उसका केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी मनु महाराज ने तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया. इसमें महिला थाना प्रभारी नील मणि, महिला एसआइ भारती कुमारी और मुंशी सत्येंद्र कुमार शामिल हैं. टाउन डीएसपी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही की पुष्टि हुई है. डीएसपी के रिपोर्ट सौंपने के बाद सिटी एसपी ने कार्रवाई की संस्तुति दी और एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है.
गौरतलब है कि सब्जीबाग का रहने वाला इंतखाफ आलम दिल्ली क मयूरगंज में रहता था. वहां एक लड़की से उसे प्यार हो गया. फिर उसे लेकर वह पटना आ गया. यहां एक होटल में उसे रखा. लेकिन जब पैसे खत्म हो गये तो उसे अपने घर ले गया था. लेकिन उसके घर वालों ने लड़की को प्रताड़ित किया और मारापीटा.
लेकिन जब लड़की इसकी शिकायत करने पीरबहोर और महिला थाने पहुंची तो उसका केस नहीं लिया गया. इतना ही नहीं टाउन डीएसपी के कहने के बावजूद भी केस दर्ज नहीं किया गया. इसी मामले में एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच की गयी. डीएसपी की रिपोर्ट पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं लड़की के परिजन दिल्ली से पटना आये हुए थे. पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement