Advertisement
कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य : सरयू राय
दुमका : चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद पर दायर कई मुकदमों में अलग-अलग अभियोजन चलाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार को दिये गये निर्णय को झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला भारतीय दंड संहिता की भावना के अनुरूप है. सरयू […]
दुमका : चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद पर दायर कई मुकदमों में अलग-अलग अभियोजन चलाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार को दिये गये निर्णय को झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला भारतीय दंड संहिता की भावना के अनुरूप है.
सरयू राय ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चारा घोटाला की सीबीआइ जांच कराने के लिए मेरे और अन्य साथियों द्वारा वर्ष 1996 में दायर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ जांच की गयी. जहां-जहां घोटाले हुए वहां-वहां के लिए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. राय ने कहा कि कोर्ट यह निर्णय भविष्य के लिए वैसे लोगों के मामले में बड़ा सबक होगा जो अपराध कर चैन की नींद सोते हैं.
लालू प्रसाद चाहते थे कि एक ही तरह के अलग-अलग दायर मुकदमों को एक मान कर एक साथ सुनवाई हो. सुप्रीम कोर्ट ने यह बात नहीं मानी और अपना फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय महत्वपूर्ण है और इस फैसले से संविधान और न्यायालय का सम्मान बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement