Advertisement
प्रदूषण फैलानेवाला कोई भी हो, कार्रवाई सख्त : विवेक
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यशाला पटना : प्रदूषण फैलाने वाला कोई भी उद्यमी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए निगरानी टीम गठित की गयी है, जो सर्वे कर प्रदूषण के बारे में पूरी जानकारी जुटायेगी. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. ये बातें पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह […]
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यशाला
पटना : प्रदूषण फैलाने वाला कोई भी उद्यमी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए निगरानी टीम गठित की गयी है, जो सर्वे कर प्रदूषण के बारे में पूरी जानकारी जुटायेगी. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.
ये बातें पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहीं. वे सोमवार को बिहार चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अब तक यह देखा जाता रहा है कि प्रदूषण फैलाने वाले बड़े उद्यमी पर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने से बचते रहते हैं, लेकिन एक आटा चक्की वाले के बारे में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर पर्यावरण विभाग को शिकायत कर दी तो उसे अधिकारी बंद करा देते थे और उस पर आर्थिक दंड भी लगा देते थे. लेकिन अब अधिकारी ऐसा नहीं कर सकेंगे. क्योंकि इसके लिए निगरानी टीम गठित की गयी है. सिंह ने कहा कि विभाग ने प्रदूषण से संबंधित निबंधन प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू किया है.
अभी इसमें उद्यमियों को परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए विभाग ने हेल्प डेस्क बनाया है, जहां कुछ शुल्क देकर उद्यमी फाॅर्म भरा सकते है. फार्म भरने में पूरी गोपनियता बरती जायेगी. इससे पूर्व चैंबर के इंडस्ट्री सब कमेटी के संयोजक सुभाष पटवारी ने प्रधान सचिव काे एक ज्ञापन सौंपा. प्रधान सचिव ने कई मुद्दों पर कार्रवार्र करने की सहमति व्यक्त की. कार्यशाला में कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष एनके ठाकुर, मुकेश जैन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement