फुलवारीशरीफ : कोरजी महमदपुर गांव में 12 साल के किशोर अमर कुमार की हत्या कर बगीचे में आम के पेड़ से लटकाने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ मलती नजर आ रही है.
पुलिस इस हत्याकांड का कोई भी सुराग अब तक नहीं लगा पायी है, जिससे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी का आलम है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करती नजर आ रही है. पुलिस ने कई ग्रामीणों और परिजनों का बयान दर्ज किया है, लेकिन इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सुराग नहीं हासिल कर पायी. पुलिस ने इस मामले में अब तक न तो किसी संदिग्ध को हिरासत में लिया है और न ही हत्यारों का पता लगा पायी है.
होटल में प्लेट धोकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले 12 साल के किशोर अमर की हत्या आखिर किन कारणों से कर दी गयी, इसका पता परिजनों को नहीं चल पा रहा है.
वहीं दबी जुबान से चर्चा यह भी चल रही है की शायद अमर कुछ गलत कार्य होते देखा होगा या उसके साथ किसी ने गलत किया होगा, जिसके बाद भेद न खुल जाये इसके डर से उसकी हत्या कर दी गयी. कुछ लोग खेत खलिहान और बगीचे में शौच करने के विवाद से भी इस हत्याकांड की बात कर रहे हैं.