पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बिहारवासियों से बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों में भरपूर सहयोग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि रेडक्रॉस संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में सतत कार्यरत रहनेवाली एक ऐसी संस्था है, जो अपनी सेवा-भावना, निष्पक्षता, स्वतंत्रता व सार्वभौमिकता के लिए विश्वविख्यात है.
राज्यपाल ने बिहार में रेडक्रॉस की गतिविधियों को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी विस्तारित करने के निदेश दिये हैं, ताकि विशेष रूप से गरीब व अभिवंचित समुदाय के रोगियों तथा आपदा-पीड़ित लोगों को समय पर समुचित सहायता मिल सके. उन्होंने विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राज्य के रेडक्रॉस सोसाइटी से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी पूरी तन्मयता व निष्ठा से रेडक्रॉस की गतिविधियों में अपना योगदान करने को कहा है.