21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड का ज्ञान, राष्ट्रीय गान रवींद्र नाथ ने नहीं, हरिवंश राय ने लिखा था

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा. 345 अभ्यर्थियों ने समिति से जतायी है आपत्ति सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने वाले शिक्षक को शो कॉज पटना : देश का राष्ट्रीय गान जन गन मन को रवींद्र नाथ टैगोर ने लिखा था. पहली बार इसे ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के भारत आगमन पर 27 दिसंबर, 1911 को […]

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा. 345 अभ्यर्थियों ने समिति से जतायी है आपत्ति
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने वाले शिक्षक को शो कॉज
पटना : देश का राष्ट्रीय गान जन गन मन को रवींद्र नाथ टैगोर ने लिखा था. पहली बार इसे ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के भारत आगमन पर 27 दिसंबर, 1911 को गाया गया था.
लेकिन, इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को नहीं है. समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के उत्तर में बताया है कि राष्ट्रीय गान को रवींद्र नाथ टैगोर ने नहीं, बल्कि हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था. अब जब हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर, 1907 को हुअा, तो मात्र चार साल की उम्र में हरिवंश राय बच्चन ने राष्ट्रीय गान कैसे लिख दिया. इस प्रश्न के उत्तर में जिन अभ्यर्थियों ने रवींद्र नाथ टैगोर का नाम लिखा है. उनके उत्तर को गलत बताया गया है. ऐसे एक नहीं बल्कि 86 प्रश्न के उत्तर समिति की वेबसाइट पर गलत डाल दी गयी है. 345 अभ्यर्थियों ने इसको लेकर समिति से आपत्ति जतायी है.
दो ऑफिसर सस्पेंड
आसंर की में गड़बड़ी करने वाले समिति कार्यालय के दो सेक्शन ऑफिसर कुंदन कुमार और आनंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. उप सचिव प्रवीण कुमार को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. प्रश्नपत्रों के चारों सेट के उत्तर में लापरवाही के कारण इन लोगों ने गलत उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था. वहीं, प्रश्नपत्र सेट करने वाले शिक्षक ब्लैक लिस्टेड कर दिये गये हैं. आंसर की जांच के लिए विषय विशेषज्ञों की एक टीम बनायी गयी है, जो दो दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपेगी. फिर से आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.
मिलेंगे पूरे अंक
प्रवेश परीक्षा में छठी कक्षा के लिए तीन प्रश्न, सातवीं के लिए दो प्रश्न और नौवीं के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न गलत थे. इन छह प्रश्न के लिए पूरे अंक छात्रों को मिलेंगे. समिति के अनुसार जो प्रश्न गलत थे, उसे चिह्नित कर लिया गया है. इन प्रश्नों के लिए सारे अंक दिये जायेंगे.
यह है मामला
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को ली गयी थी. इस बार जीरो सेशन को समाप्त करने के लिए छठी, सातवीं और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा साथ में ली गयी थी. 150-150 प्रश्न पूछे गये थे. सारे प्रश्न विकल्प वाले थे. परीक्षा के बाद 28 अप्रैल से दो मई तक समिति ने वेबसाइट पर आंसर की जारी की. लेकिन, इस आंसर की में 86 प्रश्नों के उत्तर गलत डाले गये थे.
ज्ञात हो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की यह प्रारंभिक परीक्षा थी. . विद्यालय कार्यकारिणी मंडल, नेतरहाट के पूर्व सदस्य रामानंद शर्मा ने बताया कि सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर में काफी गड़बड़ियां हैं. कई आसान सवालों का जवाब आंसर की में गलत है. मुहावरा और संधि विच्छेद तक में गलतियां हुई हैं.
सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा के उत्तर में इन प्रश्नों के उत्तर गलत
प्रश्न सही उत्तर बोर्ड का आंसर
गांधी जी ने किस जेल से अपने बेटे को पत्र लिखा था पित्रोदा जेल पटना जेल
राष्ट्रीय विरासत पशु कौन है हाथी बाघ
हर मोहन को मारता है. इसमें कौन सा कारक है कर्म कारक एक भी विकल्प नहीं
ईश्वर का पर्यायवाची क्या होगा भगवान बुद्धिमान
लता का बहुबचन क्या होगा लता ही होगा लताओं
वायुमंडल में आॅक्सीजन की मात्रा कितनी है 21 फीसदी 78 फीसदी
थ वर्ण को कहां से बोला जाता है दंत से कंठ से
421875 का घन मूल कितना होता है 75 105
प्रश्नों में जो भी गलतियां हैं, उनके पूरे अंक अभ्यर्थियों को मिलेंगे. आंसर की की गलतियां बोर्ड कर्मचारियों ने की हैं. इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. प्रश्नपत्र सेट करने वाले शिक्षक ब्लैक लिस्टेड कर दिये गये हैं.
अानंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें