Advertisement
पीएमसीएच में भी हो होमियोपैथिक छात्रों की पढ़ाई की सुविधा
पटना : होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर लोगों का विश्वास शुरू से ही रहा है. इन दिनों युवा वर्ग भी इस पद्धति को तेजी से अपना रहा है. लेकिन जिस तरह से चिकित्सा विकसित हो रही, उसके एवज में होमियोपैथी की पढ़ाई प्रदेश में सुस्त स्थिति में है. क्योंकि बड़े मेडिकल कॉलेजों में इसकी पढ़ाई की […]
पटना : होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर लोगों का विश्वास शुरू से ही रहा है. इन दिनों युवा वर्ग भी इस पद्धति को तेजी से अपना रहा है. लेकिन जिस तरह से चिकित्सा विकसित हो रही, उसके एवज में होमियोपैथी की पढ़ाई प्रदेश में सुस्त स्थिति में है. क्योंकि बड़े मेडिकल कॉलेजों में इसकी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है.
यह कहना है बिहार राज्य होमियाेपैथी संघ के अध्यक्ष दाऊद अली का. होमियोपैथी संघ की बैठक में अपने कार्यालय में डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों आदि को जागरूक करते हुए दाऊद ने कहा कि अगर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होमियोपैथी की पढ़ाई होगी, तो यह चिकित्सा पद्धति और तेजी से विकसित होगी. उन्होंने प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि पीएमसीएच में भी इसके लिए जगह बनायी जानी चाहिए, जहां होमियाेपैथी छात्र इसकी पढ़ाई कर सके. होमियोपैथी का एडमिशन नीट के तहत होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement