30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल भी जलजमाव से राजधानी को मुक्ति नहीं

पटना : राजधानी पटना को इस साल भी जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी. पटना को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए छह जोन में बांटा गया है. अभी तक किसी भी जोन के एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क में काम की शुरुआत नहीं हुई है. बेऊर और कर्मलीचक जोन के एसटीपी का टेंडर हो चुका […]

पटना : राजधानी पटना को इस साल भी जलजमाव से मुक्ति नहीं मिलेगी. पटना को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए छह जोन में बांटा गया है. अभी तक किसी भी जोन के एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क में काम की शुरुआत नहीं हुई है. बेऊर और कर्मलीचक जोन के एसटीपी का टेंडर हो चुका है. शेष अभी प्रक्रिया में हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने राजधानी के घरेलू और बारिश के पानी निकासी के लिए 364 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) की योजना तैयार कर ली है. वर्तमान में पटना शहर की वर्तमान जल निकासी क्षमता 109 एमएलडी है, जिससे महज 62-63 एमएलडी ही निकासी हो पा रही है. इसकी क्षमता पांच गुनी बढ़ जाने से शहर में घरेलू जल और वर्षा के जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी. राजधानी के 30-40 वर्ष पुरानी एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है.
छह जोनों में बांट कर बनी है योजना
नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि बुडको द्वारा राजधानी की जल निकासी योजना के लिए शहर को छह जोन में बांट कर योजना तैयार की गयी है. इस योजना के तहत हर जोन में एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) और सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाना है.
यह काम नमामि गंगा प्रोजेक्ट से कराया जाना है, जिससे शहर का गंदा पानी गंगा में नहीं गिर सके. घरेलू गंदे पानी को सीवरेज नेटवर्क के माध्यम से एसटीपी में ले जाकर साफ किया जायेगा. उसके बाद उस जल को नदी में छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि बेऊर जोन में बेऊर एसटीपी का 77 करोड़ में निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है. बेऊर में 180 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाना है. इसके लिए 398 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हो चुका है.
करमलीचक जोन में एसटीपी का टेंडर जारी
इसी तरह से करमलीचक जोन में 73 करोड़ की लागत से 37 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का टेंडर जारी हो चुका है. इस जोन में 97 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जायेगा.
इसका टेंडर इसी माह में जारी हो जायेगा. सैदपुर जोन में सैदपुर एसटीपी के निर्माण पर 188 करोड़ खर्च किया जायेगा. इसके सीवरेज नेटवर्क तैयार करने पर 431 करोड़ खर्च होगा. पहाड़ी के पुराने एसटीपी की जगह नये एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा है. मई में इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिल जायेगी. इस जोन के एसटीपी के निर्माण का पुराना खर्च 184 करोड़, जबकि सीवरेज नेटवर्क का प्रोजेक्ट 268 करोड़ का था. इसे रिवाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कंकड़बाग जोन और दीघा जोन के एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क की डीपीआर तैयार की गयी है. मई में दिल्ली में होनेवाली नमामि गंगे प्रोजेक्ट की बैठक में इसकी स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद है.
एसटीपी का नाम क्षमता निकासी
एसटीपी का नाम क्षमता निकासी
पहाड़ी 25 एमएलडी 12 एमएलडी
सैदपुर 45 एमएलडी 30 एमएलडी
बेऊर 35 एमएलडी 18 एमएलडी
कर्मलीचक 04एमएलडी 02एमएलडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें