Advertisement
होटल कारोबारी के घर लाखों की संपत्ति चोरी
फुलवारीशरीफ : फेडरल कॉलोनी में होटल कारोबारी के घर धावा बोल कर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्ती की पोल खोल कर रख दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले की तफशीश में जुट गयी. हारुण नगर के सटे फेडरल कॉलोनी स्थित होटल कारोबारी एम परवेज अहमद के […]
फुलवारीशरीफ : फेडरल कॉलोनी में होटल कारोबारी के घर धावा बोल कर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्ती की पोल खोल कर रख दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले की तफशीश में जुट गयी.
हारुण नगर के सटे फेडरल कॉलोनी स्थित होटल कारोबारी एम परवेज अहमद के मकान के पिछवाड़े की खिड़की में लगे लोहे का ग्रिल उखाड़ घुसे चोरों ने कमरे का सारा सामान खंगाल डाला. चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कीमती घड़ी ,कपड़े, नकदी लेकर चंपत हो गये. प्रीतम रेस्टोरेंट के मालिक एम परवेज अहमद ने बताया कि सभी लोग घर में मौजूद थे, जिस कमरे में चोरी हुई उसमें कोई नहीं सो रहा था, जिसका फायदा उठा कर चोरों ने गोदरेज में रखे बीस-पच्चीस हजार नकद व स्वर्णाभूषण समेत चालीस हजार की कीमती घड़ी, कीमती कपड़े व अन्य सामान चुरा लिये. एम परवेज अहमद ने बताया कि घर की महिलाएं आकलन करने में जुटी हैं कि गोदरेज में कितने का गहना रखा हुआ था. थानेदार योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement