पटना : बिहार के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आज शाम तक के लिए पश्चिमी और मध्य बिहार में मौसम का रूख बदला-बदला सा रह सकता है. इतना ही नहीं आंधीं-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. विभाग ने आम लोगों से एहतियात बरतने की बात कही है. साथ ही, अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है. हालांकि, विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह संभावना जतायी है कि अगले 24 घंटे तक मौसम शुष्क रहने के साथ पटना, गया, पूर्णिया और भागलपुर में मौसम के रूख में अचानक बदलाव हो सकता है.
गौरतलब हो कि विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने के आसार व्यक्त किये थे. साथ ही बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान गया जिला में रिकार्ड किया गया. पटना स्थित मौसम कार्यालय के मुताबिक प्रदेश में आज गया जिला में सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रदेश की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार के अन्य प्रमुख जिलो भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान क्रमश: 39.7 और 36.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.6 और 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यह भी पढ़ें-
बिहार : मौसम विभाग ने किया आगाह, आंधी पानी के साथ हो सकती है ओलावृष्टि